Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिशु की साफ-सफाई ऐसे करें

हमें फॉलो करें शिशु की साफ-सफाई ऐसे करें
NDND
कमर के नीचे, पिछले हिस्से, मुँह, गर्दन तथा त्वचा के मोड़ों के सिवाय शिशु के शरीर के अन्य हिस्से आसानी से गन्दे नहीं होते, इसलिए हर रोज शिशु का मुँह, हाथ और पिछला हिस्सा साफ करने से ही काम चल जाता है तथा उसे नहलाने की जरूरत 2-3 दिन में ही पड़ती है।

शिशु की त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील व कोमल होती है। अत: शिशु को नहलाते वक्त विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। हम आपको बताते हैं कि आप शिशु की त्वचा की सफाई कैसे करें -

रोजाना की सफाई :
* शिशु को मजबूत सतह पर लिटाएँ।
* रूई के साफ फाहे को भिगोकर निचोड़ लें तथा सावधानी से आँखों (नाक वाली तरफ से बाहर की ओर), कानों, मुँह, गर्दन, हाथ और नैपी में लिपटे भाग को पोंछ डालें।
* कानों के केवल बाहरी और पिछले हिस्से को ही साफ करें, कान के छेद में बिल्कुल भी कुछ न डालें।
* नैपी वाले भाग में सफाई के बाद थोड़ा सा बेबी लोशन लगा दें।
* शिशु की त्वचा पर लगाने के लिए केवल बेबी पावडर या कॉस्मेटिक्स का ही इस्तेमाल करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi