Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माइकल जैक्सन : अंतिम बिदाई

अलविदा बादशाह ....

हमें फॉलो करें माइकल जैक्सन : अंतिम बिदाई

स्मृति आदित्य

NDFILE
- माइकल जैक्समृत्यु : 25 जून 2009 , कारण : ह्रदयाघा

- मंगलवार, लॉसएंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर में अंतिम संस्कार।

- मुस्लिम रीतिरिवाज से दफन।

- दफनाए जाने वाले गोल्डप्लेटेड ताबूत की कीमत लाखों डॉलर में आँकी गई है।

-पिछले 11 दिनों में विश्व भर के मीडिया में जैक्सन की मौत एक सनसनीखेज खबर की तरह छाई रही। अमेरिका जैसे देश में मंदी की खबर भूला दी गई।

- अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता जगत में जैक्सन-कवरेज को लेकर नाराजगी के स्वर उभरें। अमेरिकी पत्रकार डेविड इलियट के अनुसार 'जैक्सन के अतिरंजित कवरेज के कारण देश के कई अहम मुद्दे पिछड़ गए। यह ना तो लोकतांत्रिक दृष्टि से सही है ना ही मीडिया के लिए इसे उचित कहा जा सकता है।

- वेब-जगत के इतिहास में जैक्सन की मौत को सबसे चर्चित और बड़ी खबर माना गया है। बराक ओबामा की नियुक्ति के बाद जैक्सन की मौत ने इंटरनेट की दुनिया में खासी हलचल मचाई।

- माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा का विशेष कवरेज मुख्य रूप से एबीसी, सीबीएस, फॉक्स, एनबीसी, सीएनएन, ई चैनल, फॉक्स न्यूज चैनल, एमटीवी, एमएसएनबीसी, बेट(बीईटी) पर मंगलवार रात 10 बजे से प्रसारित हुआ।

- अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रशंसकों ने 17,500 टिकट्स ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम द्वारा जीते।

- पीपुल्स डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार जैक्सन की मृत्यु के बाद उसने औसत से 63 प्रतिशत यूजर ट्रैफिक अधिक पाया है।

- वेबसाइट 'द सन' ने पिछले सप्ताह माइकल का भूत देखने का दावा किया।

webdunia
NDND
- जैक्सन की अंतिम यात्रा के सीधे प्रसारण के लिए 16 बड़े टेलीविजन नेटवर्क मुस्तैद रहें।

-सभी चैनल्स ने इस विशेष कवरेज के लिए अपने सबसे लोकप्रिय और श्रेष्ठ एंकर को जिम्मेदारी सौंपी।

- सीएनएन पर एंडरसन कूपर, लैरी किंग और डॉन लेमन बतौर एंकर मुखातिब और रात 9 बजे से सीधा प्रसारण आरंभ।

- एमएसएनबीसी ने अपना प्रसारण 8 बजे से आरंभ किया। मुख्य एंकर क्रिस जैनसिंग रहें।

- फॉक्स न्यूज पर शैपर्ड स्मिथ को एंकरिग का दायित्व मिला।

- 31 राज्यों के 88 मूवी थिएटरों में जैक्सन स्मृति यात्रा के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई।

- चार्ल्स गिब्सन एबीसी कवरेज के एंकर।

- अंतिम यात्रा में लगभग 700,000 प्रशंसकों के एकत्र होने की संभावनथी। जबकि श्रद्धांजलि स्थल की क्षमता मात्र 20,000 सीटों की।

- सिटी कॉउंसिल जॉन पैरी ने माइकल के चाहने वालों से निवेदन किया था कि वे घरों में रहकर अपने लाड़ले को टीवी पर अंतिम बिदाई दें ताकि व्यवस्था बनाई रखी जा सके।

- अंतिम बिदाई यात्रा और श्रद्धांजलि सभा की वास्तविक रूपरेखा की सुरक्षा कारणों से संपूर्ण आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।

- मंगलवार सुबह न्यूरोलॉजिकल जाँच के लिए माइकल का मस्तिष्क निकाल लिया गया।

- लगभग 6500 टिकटधारी नोकिया थिएटर के पास एक बड़ी स्क्रीन पर अंतिम यात्रा देखी।

- माइकल की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम में 12 वर्षीय पॉप सिंगर शाहीन जाफरगोली विशेष आकर्षण का केन्द्र रहें।

- शाह‍ीन के अनुसार, ' माइकल मेरे प्रेरणास्त्रोत थे। मेरे लिए गर्व का विषय है कि जैक्सन परिवार ने मुझे प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया। मैं यह क्षण कभी नहीं भूल सकूँगा'

- शाहीन के अलावा लॉयनल रिची, मारिया कैरी, स्टीव वांडर और जैनिफर हडसन की मंच से माइकल की याद में प्रस्तुति।

- उशेर, जॉन मेयर, स्मोकी रॉबिन्सन की भी प्रस्तुति ।

-जैक्सन की मित्र डायना रोस इस संवेदना समारोह में उपस्थित लेकिन प्रस्तुति नहीं।

- जैक्सन की पारिवारिक मित्र ब्रूक शिल्ड ने उपस्थित 20,000 दर्शकों को सीधे संबोधित किया और रो पड़ी।

- इस अंतिम श्रद्धांजलि कार्यक्रम को निर्देशित किया कैनी ऑरटेगा ने।

- बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रियांट और मैजिक जॉन्सन एवं मार्टिन लूथर किंग(3) शामिल।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi