Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत का पहला एन्‍ड्रॉयड सीडीएमए फोन

हमें फॉलो करें भारत का पहला एन्‍ड्रॉयड सीडीएमए फोन
सैमसंग और रि‍लायंस कम्‍युनि‍केशन ने भारत में पहली बार सीडीएमए प्‍लेटफॉर्म पर आधारि‍त एन्‍ड्रॉयड फोन लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इस फोन का नाम है गैलेक्‍सी आई899। हालाँकि‍ चीन में इसकी बि‍क्री कुछ समय पहले ही शुरू हो चुकी है।

3.2 इंच के टचस्‍क्रीन डि‍स्‍प्‍ले वाले इस मोबाइल का रि‍जॉल्‍यूशन 480x480 पि‍क्‍सेल का है। फोन में 3.2 मेगापि‍क्‍सेल कैमरे के साथ लेड फ्लैश है। गैलेक्‍सी आई899 फोन में 800 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर लगा है। इसके अन्‍य फीचर्स में जीपीएस, ब्‍लूटूथ और डि‍व एक्‍स वीडि‍यो फॉर्मेट्स हैं।

फोन की इंटरनल मेमोरी 230 एमबी है और इसमें 32 जीबी तक के मेमोरी कार्ड का उपयोग कि‍या जा सकता है। फोन अभी रि‍लायंस नेटवर्क पर लॉन्‍च होना बाकि‍ है। इसकी कीमत और उपलब्‍धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मि‍ली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi