अमरनाथ श्रद्धालुओं की संख्या 3 लाख पार
श्रीनगर , सोमवार, 21 जुलाई 2014 (22:29 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में स्थित 3880 मीटर ऊंचे श्री अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सोमवार को तीन लाख से अधिक हो गई।श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के एक अधिकारी ने कहा कि आज शाम 5 बजे तक करीब 10000 ने प्राकृतिक रूप से बने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। 28 जून को बालटाल मार्ग और 2 जुलाई को पहलगाम के पारंपरिक मार्ग से यात्रा शुरू हुई थी।उन्होंने कहा कि इन श्रद्धालुओं में बालटाल और पहलगाम हेलीपैड से निकले हेलीकॉप्टरों के माध्यम से यात्रा करने वाले 377 श्रद्धालु शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि इस साल अब तक 33 श्रद्धालु यात्रा के दौरान मारे गए हैं। (भाषा)