Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दस आदिवासी बने यूआईडी के सदस्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें थेंभली
नंदुरबार , बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (16:57 IST)
PTI
आदिवासी गाँव थेंभली के 10 आदिवासी विशिष्ट पहचान संख्या हासिल करने वाले पहले व्यक्ति बने, जिन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से इसे हासिल किया।

मनमोहन और सोनिया ने विशिष्ट भारतीय पहचान प्राधिकरण के पहले 10 कार्ड एक समारोह में आदिवासी गाँव के लोगों को बाँटे।

इस समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन, मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह आहलूवालिया और यूआईडीएआई प्रमुख नंदन नीलेकणी भी मौजूद थे।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विशिष्ट पहचान कार्ड का वितरण आम आदमी के कल्याण के लिए एक बड़े प्रयास की शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि गरीबों के पास कोई परिचय पत्र नहीं होता। इस कमी के चलते वे बैंक खाता नहीं खोल सकते या राशन कार्ड हासिल नहीं कर सकते। वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते और कई बार इन लाभों को दूसरे हड़प जाते हैं।

मनमोहन ने कहा कि जो आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हैं वे इस कार्यक्रम के सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने गरीबों अनुसूचित और अनुसूचित जन जातियों को प्रत्येक अवसर मुहैया कराएँगे, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

मनमोहन ने यह भी कहा कि विशिष्ट संख्या नए और आधुनिक भारत का प्रतीक है। हम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब दुनिया में प्रौद्योगिकी व्यापक तौर पर इस्तेमाल हो रही है। मुझे उम्मीद है कि प्रत्येक भारतीय को यह संख्या जल्द मिल जाएगी।

सोनिया गाँधी ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए और कहा कि विशिष्ट पहचान संख्या सार्वजनिक वितरण प्रणाली की खामियों को दूर करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि अब नकली राशन कार्डों की समस्या को काबू में किया जा सकेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi