पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम:चिदंबरम

उत्तरप्रदेश में 1 लाख 90 हजार पुलिसकर्मी तैनात

Webdunia
बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (18:52 IST)
PTI
अयोध्या विवाद पर गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ द्वारा फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर केन्द्र ने कहा कि उसने कानून व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए देश भर में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सरकार ने मामले के संबद्ध पक्षों और समाज के हर खासो आम से शांति और सद्‍भाव बनाए रखने की अपील भी की।

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखने में उत्तरप्रदेश सरकार की सहायता करने के उद्देश्य से केन्द्र ने पर्याप्त उपाय किए हैं और देश भर में पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मैं एक बार पुन: देश की जनता के सभी वर्गों से यह अपील करूँगा कि वे सरकार के साथ सहयोग करें और अपने देश के मूल्यों को कायम रखें।

इस सवाल पर कि क्या उत्तरप्रदेश की मायावती सरकार ने केन्द्र द्वारा मुहैया कराए गए अर्धसैनिक बलों की कम संख्या को लेकर नाराजगी जताई है और इस संबंध में कोई पत्र लिखा है? चिदंबरम ने कहा कि एक पत्र तो आया है। सतीश मिश्रा (वरिष्ठ बसपा नेता और मायावती के नजदीकी) ने मुझसे बात की है और वह हमारी ओर से मुहैया कराई जा रही मदद से संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में हर तरह के पुलिसबल को मिलाकर कुल 1 लाख 90 हजार पुलिसकर्मी हैं। मेरा मानना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति कायम करने के लिए यह संख्या काफी है।

चिदंबरम ने कहा मेरा मानना है कि भारत अब नब्बे के दशक से आगे बढ़ चुका है विशेषकर वे लोग जो 1992 के बाद पैदा हुए, उनका नजरिया एकदम अलग है। सरकार के रूप में हमने पर्याप्त कदम उठाए हैं और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की है और मुझे किसी तरह की कोई समस्या नहीं नजर आती।

ईश्वर अल्ला तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान : गुरुवार के दिन फैसला सुनाए जाने के बाद देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की किसी आशंका के बीच संकट की घड़ी में चिदंबरम को महात्मा गाँधी याद आए।

चिदंबरम ने सत्य और अहिंसा के पुजारी गाँधी का ध्यान करते हुए उनके भजन की ये लोकप्रिय पंक्तियाँ पढ़कर देशवासियों से शांति और सदभाव बनाये रखने की अपील की...‘ईश्वर अल्ला तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान।’

पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : मुजफ्फरनगर से खबर है कि 30 सितंबर को आने वाले अदालत के फैसले के मद्देनजर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जिला मुख्यालय पर आज मिली सूचना के अनुसार, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अलीगढ़ जिलों में हेलीकॉप्टर से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को एक हेलीकॉप्टर मुहैया कराया है, जिसमें विशेष कैमरे और उपकरण लगे हैं। इसके अलावा, शहर में फ्लैग मार्च भी किया गया। जिला अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मप्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : भोपाल से समाचार है कि अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर मध्यप्रदेश में सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं और मंगलवार की शाम से ही प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होने अफसरों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून, व्यवस्था एवं सुरक्षा) अशोक कुमार सोनी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा और शांति कायम रखने के लिए पूरे प्रदेश के पुलिस बल को निचले स्तर तक तैयार किया गया है और प्रदेश में यह पहला अवसर है, जब इतने व्यापक तौर पर तैयारियाँ की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लगभग 50 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें थानों का बल भी शामिल है।

उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में एहतियातन लगभग आठ हजार असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया गया है तथा 50 से 55 हजार आदतन अपराधियों से शांति कायम रखने के ‘बाण्ड’ भरवाए गए हैं।

केरल में सुरक्षा कड़ी की गई : तिरुवनंतपुरम से खबर है कि अयोध्या में विवादित स्थल पर मालिकाना हक को लेकर गुरुवार को सुनाए जाने वाले फैसले के मद्देनजर केरल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।

पुलिस ने बताया कि रैपिड एक्शन तोडफोड़ विरोधी और बम रोधी दस्तों सहित 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। केरल पुलिस अधिनियम के तहत कोझिकोड कन्नूर और अलप्पुझा जिलों में अगले दो दिन के लिए पहले ही निषेधात्मक आदेश दिए जा चुके हैं।

पुलिस ने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो शाम तक अन्य जिलों में भी प्रतिबंध विस्तारित कर दिए जाएँगे। खुफिया ब्यूरो ने चरमपंथी संगठनों को फैसले के बाद कोई परेशानी खड़ी करने से रोकने के लिए राज्य पुलिस को आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है।

फैसले से पहले जम्मू में अलर्ट : जम्मू में शांति, साम्प्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बहाली के लिए पूरे जम्मू में अलर्ट जारी किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को भी अलर्ट पर रखा गया है और तमाम जिलों में विभिन्न धर्मों की शांति समितियाँ बनाई गई हैं।

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जम्मू जोन के पुलिस आयुक्त पवन कोतवाल और जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक अशोक गुप्ता ने जिला पुलिस प्रमुखों को अपने यहाँ शांति समितियों से बातचीत करने रहने के लिए कहा है।

बुद्धदेव ने की शांति की अपील : कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने अयोध्या मामले के आगामी फैसले के मद्देनजर लोगों से शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने की आज अपील की।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अतीत में यहाँ कोई अप्रिय हालात नहीं बने और मैं आशा करता हूँ कि मौजूदा परिदृश्य में भी ऐसी कोई घटना नहीं होगी। उन्होंने इस सिलसिले में कोलकाता पुलिस आयुक्त और राज्य पुलिस से विचार विमर्श भी किया।

फैसले के मद्देनजर उड़ीसा में अलर्ट : उड़ीसा सरकार ने भी पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि हमने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। सरकार ने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की है और वहाँ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

Chhangur Baba : धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर ही है धामी सरकार

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा हादसा, भीड़ में घुसा वाहन, 30 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

DU की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 71 हजार से ज्‍यादा स्नातकों को होगा आवंटन