भारत के लिए भयानक खतरा 'लश्‍कर-ए-तैयबा'

-सुरेश एस डुग्गर

Webdunia
FILE
श्रीनगर। लश्कर-ए-तैयबा अर्थात खुदा की पवित्र सेना। काम आतंक फैलाना। जेहाद के नाम पर मासूमों का खून बहाना और अब उसका निशाना है हिन्दुस्तान। कश्मीर में तथाकथित जेहाद छेड़ने वाला लश्करे तैयबा अब भारत में कहर बनकर छा जाना चाहता है।

कहर तो वैसे भी वह बरसा रहा है। कई मंदिरों, व्यस्त बाजारों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर हमलों को अंजाम देकर वह जिस कहर को बरपा चुका है, उससे लोग अब त्राहि-त्राहि करने लगे हैं। खुफिया अधिकारी अपना मुंह खोलते हैं तो वे भयानक तस्वीर पेश करते हैं। जो जानकारियां वे बताते हैं वह असल में उन आतंकवादियों या उनकी डायरियों ने पिछले कुछ दिनों के दौरान उगली थीं जो कश्मीर में पकड़े गए थे या फिर मारे गए थे और उनका संबंध लश्करे तैयबा से था।

जकी-उर-रहमान के नेतृत्व में तथाकथित जेहाद को आगे बढ़ाने वाली खुदा की पवित्र सेना ने बकायदा अबू-अल-कामा को भारत में अपनी गतिविधियों के लिए तैनात कर रखा है। फिलहाल यह तो स्पष्ट नहीं है कि कितनी संख्या में लश्करे तैयबा के सदस्य देश के विभिन्न भागों में सक्रिय हैं लेकिन उनके 35 के करीब गुटों की जानकारी अभी तक मिल पाई है।

इनमें से कुछेक ही कश्मीर के रास्ते से भारत आए हैं बाकी नेपाल और बांग्‍लादेश के रास्ते से आ रहे हैं। कई तो बकायदा पासपोर्टधारी आतंकी हैं। एक सेनाधिकारी के बकौल, इस वर्ष अभी तक जो 250 के करीब आतंकी कश्मीर में एलओसी से इस ओर आने में कामयाब हुए थे, उनमें कम से कम 100 का संबंध लश्करे तैयबा से था।

ये अधिकारी कहते हैं कि लश्कर के घुसपैठिए बाद में उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात तथा हैदराबाद जैसे उन प्रदेशों में चले गए हैं जहां से वे देशभर में आतंक फैलाने की गतिविधियां चला रहे हैं। वैसे उनका यह भी दावा था कि मारे गए कुछ लश्करे तैयबा के सदस्यों से बरामद दस्तावेज इसकी पुष्टि करते थे कि लश्करे तैयबा और सिमी का गहरा नाता है।

पाकिस्तान में अपने मुख्यालय और जमायत-उल-दवा नामक पेरेंट आर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में काम करने वाली खुदा की पवित्र सेना के लिए अमेरिका और इसराइल के अतिरिक्त अब भारत भी मुख्य निशानों में एक है। अपनी वेबसाइटों और दस्तावेजों में वह इसकी घोषणा करने में पीछे नहीं है।

यह बात अलग है कि अमेरीकी दबाव के चलते जब पाकिस्तान को इस पर प्रतिबंध लागू करना पड़ा था तो उसने चोरी-छिपे अपनी गतिविधियों को जारी रखा था और फिर वर्ष 2005 में आए सदी के भीषण भूकंप के बाद तो यह फिर से खुलकर सामने आ गया और भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचाने के कार्य में इतना खुलकर सामने आया था कि पाकिस्तानी सरकार भी अब खुलकर उसका समर्थन कर रही है।

कुछ दिन पहले ही अमेरिकी स्टेट्स विभाग ने इसकी पुष्टि की थी कि इराक और अफगानिस्तान में लड़ने वाले अलकायदा के कई आतंकवादियों को लश्करे तैयबा के कैम्पों में ट्रे‍निंग दी गई है और लश्करे तैयबा अलकायदा के बाद सबसे खतरनाक आतंकी गुटों की सूची में सबसे ऊपर है।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह, 24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़

किराना हिल्स पर भारत ने किया था हमला, पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के पास मची थी तबाही, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

कैसी है ओडिशा में आग से झुलसी पीड़िता की हालत, अब दिल्ली में होगा इलाज

मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

Sunday Read: सत्ता, सेक्स और साजिश – डोनाल्ड ट्रम्प और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की दोस्ती का काला अध्याय