रेल किराया अभी नहीं बढ़ेगा-अधीर रंजन चौधरी
वाराणसी , गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (18:50 IST)
रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने रेल किराए में किसी बढ़ोतरी की संभावना से यह कहते हुए इंकार किया कि इस बाबत अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आए चौधरी ने सोमवार शाम डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) के प्रशासनिक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाई स्पीड गुड्स कॉरिडोर की तरह हाई स्पीड पैंसेजर ट्रेन कॉरिडोर बनाया जाएगा।आपने कहा कि इसके लिए ग्लोबल लेवल पर कई देशों से बातचीत की जा रही है। अगर संभव हुआ तो रेलवे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) की मदद से भी कॉरिडोर बनाने का काम शुरू करेगा।उन्होंने कहा कि देश में डीजल व इलेक्ट्रिक इंजनों की बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार के मधेपुरा में इलेक्ट्रिक व मढ़ोरा में डीजल कारखाना स्थापित किया जाएगा। जल्द ही यहां पर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए हाई स्पीड रेल इंजनों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। वैसे डीरेका में भी 5,500 हॉर्स पावर रेल इंजन का निर्माण कर परीक्षण किया जा रहा है।चौधरी ने बताया कि रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पहले से ही दुर्घटनारोधी यंत्र (एसीडी) का प्रयोग इंजनों में हो रहा है। दक्षिण व कोंकण रेलवे में इसका प्रयोग पूरी तरह से सफल भी है, लेकिन नई तकनीक के लिए जापान व चीन से मदद लेकर एडवांस सिस्टम लाने पर विचार किया जा रहा है। आरडीएसओ भी नई तकनीक के विकसित करने पर शोध कर रही है। चौधरी ने कहा कि ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों के खान-पान में व्यापक सुधार किया जा रहा है। यात्रियों को मिलने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थ के दाम बढ़ाकर गुणवत्ता में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पेंट्रीकार को बंद कर स्टेशनों पर बेस किचन बनाए जाएंगे।रेल राज्यमंत्री ने कहा कि स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार रेलवे की फजीहत हो रही है। इसके लिए रेलवे ने गृह मंत्रालय से मिलकर आरपीएफ को अधिकार देने के लिए बातचीत की, लेकिन तकनीकी अड़चनों के कारण रेलवे सुरक्षा बल को कानूनी अधिकार मिलना अभी संभव नहीं हो पा रहा है। वैसे जीआरपी व आरपीएफ के बीच आपसी तालमेल बनाकर यात्रियों की सुरक्षा करने के लिए कहा गया है।चौधरी ने डीरेका के महाप्रबंधक बीपी खरे, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर राकेश वताश एवं विभागाध्यक्षों के साथ डीरेका परिसर की विभिन्न कार्यशालाओं में रेल इंजनों की निर्माण प्रक्रिया तथा निर्माणाधीन इंजनों के साथ ही रेल इंजन के चालक कक्ष का भी निरीक्षण किया (भाषा)