उन्होंने इसे अत्यंत दुखद घटना बताते हुए कहा कि पूरी जांच कराई जाएगी और अगर कहीं भी सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी माना कि मरने वालों में तीन से चार पर्यटक शामिल हैं, जो छुट्टियां मनाने गोवा आए थे। सावंत ने कहा कि हम क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन की अनदेखी की। सावंत ने कहा कि तटीय राज्य में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ऐसे समय में हुई है जब बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम घटना की गहन जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।The Honble Prime Minister, Shri @narendramodi ji, spoke to me regarding the tragic fire incident at Arpora, and I apprised him of the current situation on the ground. The Government of Goa is extending all assistance to the affected families, during this difficult time. https://t.co/Oa7MlKplzS
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 7, 2025
VIDEO | At least 23 people died in a fire at a nightclub in North Goas Arpora, caused by a suspected cylinder blast. Chief Minister Pramod Sawant, after visiting the spot, says, "Primary information indicates that the nightclub had not followed fire safety norms. Three women and… pic.twitter.com/wArzavHZGA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2025मीडिया खबरों के मुताबिक रात 12.04 बजे, पुलिस को आग लगने की सूचना मिली और पुलिस, दमकल और एंबुलेंस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। आग अब नियंत्रण में है और सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिला है कि नाइट क्लब ने आग सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया था। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि हम क्लब मैनेजमेंट और उन अधिकारियों दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने सुरक्षा मानदंडों की अनदेखी के बावजूद इसे चालू करने की अनुमति दी।