अभिषक मनु सिंघवी पर 56 करोड़ का जुर्माना!

Webdunia
बुधवार, 12 नवंबर 2014 (12:20 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी पर आयकर विभाग के सेटलमेंट कमीशन (आईटीएससी) ने पिछले तीन सालों की उनकी प्रोफेशनल इनकम 91.95 करोड़ रुपए कम दिखाने के लिए 56.67 करोड़ का जुर्माना लगाया है। हालांकि, कमीशन के इस फैसले पर फिलहाल उन्हें कोर्ट से स्टे मिल गया है।
 
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघवी अपने दावों के लिहाज से खर्चों के दस्तावेज जमा नहीं करा पाए थे। उन्होंने कमिशन को बताया था कि 2012 में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस में दीमकों ने 'हमला' कर दिया था और वे सारे दस्तावेज और वाउचर खा गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और कमिशन सिंघवी के इस दावे को भी नहीं पचा पाए थे कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए तीन वित्तीय वर्षों में 5 करोड़ के लैपटॉप खरीदे थे, इसलिए वह 30% डिप्रीशिएशन के हकदार हैं।
 
अखबार से बातचीत करते हुए सिंघवी ने कहा कि मैं वकील समुदाय में सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले लोगों में शुमार हूं। इस मामले में भी सारी इनकम चेक के द्वारा ली गई है और भुगतान भी इसी तरह किया गया है। यह अधिक खर्चे का केस है, लेकिन डिपार्टमेंट यह मानने को तैयार नहीं है। रिकॉर्ड नष्ट होने की वजह से मैं किसी सर्वे या जांच के शुरू होने से पहले ही खुद सेटलमेंट कमिशन के पास गया था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच शुरू होने से पहले रिकॉर्ड नष्ट होने के बारे में मैंने पुलिस को भी सूचना दी थी।
 
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिन लोगों ने लोगों को काले धन पर प्रवचन दिया, उन लोगों के घर में काला धन का यह मामला टिप ऑफ द आइसबर्ग है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिखाया है कि देश में किस तरह काला धन पैदा किया जा रहा है। हमारा प्रश्न है कि वो अपनी करीब 100 करोड़ रुपए की कमाई छिपा कर क्यों बैठे थे?
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

क्या पंजाब-हरियाणा के गेहूं से गंजे हुए बुलढाणा के लोग?

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनों का उचित क्रियान्वयन हो जरूरी

Parliament: बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से, पेश हो सकता है वक्फ विधेयक

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी

Samsung यूजर्स के लिए आई Good news, फोन चलाने का बदलेगा अंदाज