छोटा राजन के राज, जिनसे दहल जाएगा दाऊद

Webdunia
मंगलवार, 3 नवंबर 2015 (14:55 IST)
कभी दाऊद का दाहिना हाथ रहा छोटा राजन पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। अब राजन के द्वारा भारत सरकार सबसे मोस्ट वांटेड दाऊद पर अपना शिकंजा कसेगी। खबरों के मुताबिक राजन को भारत लाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और खूफिया एजेंसियां राजन से दाऊद के राज उगलवा सकती है। क्या आप जानते हैं कि छोटा राजन, दाऊद के कौनसे राज खोल सकता है, जिससे दाऊद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं? 
1. दाऊद के असल ठिकानों का पता : राजन अपने आपको देशभक्त डॉन बताता है। 1993 में मुंबई हमले के पूर्व दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन दोनों एकसाथ थे लेकिन बाद में इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ने के साथ ही दुश्मनी भी बढ़ती चली गई। दाऊद ने राजन पर हमला भी करवाया था। इस हमले के बाद ही अंडरवर्ल्ड के ये कुख्यात एक-दूसरे की जान के प्यासे हो गए थे।  
 
राजन और दाऊद की गैंग ने एक-दूसरे पर हमले भी किए थे। भारतीय खूफिया एजेंसियों को यह तो पता है कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ है, लेकिन राजन एजेंसियों को यह बता सकता है कि दाऊद पाकिस्तान से बाहर कहीं जाता है या फिर पाकिस्तान में उसका असली ठिकाना कहां है। हाल ही में भारतीय खूफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान में दाऊद के 8-10 ठिकानों को ट्रेस किया था। राजन के राज से पाकिस्तान भी बेनकाब हो जाएगा। 
अगले पन्ने पर, अब नहीं बच पाएंगे दाऊद के गुर्गे...
 
 

2. गुर्गों का पता : भारत का दुश्मन नंबर एक दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में रहकर भारत में अपने नापाक इरादों को अंजाम देता है। मैच फिक्सिंग से लेकर बॉलीवुड में दाऊद की गैंग की इंट्री है। राजन दाऊद के उन गुर्गों के नाम बता सकता है जिनसे दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में रहकर अपनी मंसूबों को अंजाम दे रहा है। राजन अगर इन नामों का खुलासा कर देता है तो भारत में दाऊद के गुर्गें आसानी से भारतीय खूफिया एजेंसियों के कब्जे में होंगे और दाऊद पर शिकंजा और कस जाएगा। 
 
3. भारत में दाऊद की संपत्ति पर शिकंजा : हाल ही खूफिया एजेंसियों ने दाऊद की विदेशों में बेनामी संपत्ति का जाल फैला रखा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूएई यात्रा के दौरान एक समझौते के तहत दाऊद की संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई की गई थी। राजन, दाऊद की भारत में उन संपत्तियों का खुलासा कर सकता है, जिनके बारे में खूफिया एजेंसियों को नहीं पता है। 
 
4. मुंबई बम धमाके से जुड़े राज : कभी दाऊद इब्राहीम का बेहद करीबी और दाहिना हाथ समझे जाना वाला छोटा राजन मुबंई बम धमाकों के बाद राजन ने अपनी अलग गैंग बना ली और दाऊद की जान का दुश्मन बन गया। मुंबई धमाकों के बाद दाऊद भी देश छोड़कर भाग गया था। राजन के पकड़े जाने के बाद मुंबई बम धमाकों की पूरी योजना को कैसे अंजाम दिया गया, कैसे दाऊद ने भारत से भागने का प्लान बनाया। ये पूरे राज राजन खूफिया एजेंसियों के सामने उगल सकता है। 
अगले पन्ने पर, दाऊद के वफादारों का खुलासा...
 
 

5. वफादारों के नाम : छोटा राजन सुरक्षा एजेंसियों के सामने दाऊद के करीबी और वफादार लोगों के नाम भी उगल सकता है, जिनके बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं हो सका है। राजन वैसे तो कहता रहा है कि उसे दाऊद के गुर्गों से कोई खतरा नहीं है, लेकिन पुलिस गिरफ्त के आने के बाद उन लोगों के लिए वह खतरा बन गया है जो भारत में अभी भी दाऊद के लिए काम कर रहे हैं और जो खूफिया एजेंसियों की गिरफ्त से बाहर हैं। 
6. हवाला का राज : खबरें आती रही है कि दाऊद की गैंग भारत में हवाला कारोबार में भी शामिल रही है। राजन उन नामों का खुलासा भी कर सकता है जो अपनी काली कमाई को हवाला कारोबार में लगाते हैं। राजन के गिरफ्त में आ जाने के बाद ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 
 
 
7. राजनीतिक संरक्षण : मुंबई में बम धमाकों के बाद दाऊद भारत से फरार हो गया था। चर्चे थे कि बिना राजनीतिक संरक्षण के दाऊद भारत से बाहर नहीं भाग सकता है। राजन भारत में दाऊद इब्राहीम के राज‍नीतिक संरक्षण का भी खुलासा कर सकता है। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह, 24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़

किराना हिल्स पर भारत ने किया था हमला, पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के पास मची थी तबाही, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

कैसी है ओडिशा में आग से झुलसी पीड़िता की हालत, अब दिल्ली में होगा इलाज

मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

Sunday Read: सत्ता, सेक्स और साजिश – डोनाल्ड ट्रम्प और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की दोस्ती का काला अध्याय