rashifal-2026

पार्लर में आइब्रो थ्रेडिंग से महिला का लिवर हुआ फेल, डॉक्टरों ने बताया क्‍या है थ्रेडिंग के खतरे, क्‍या रखें सावधानी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 12 अगस्त 2025 (14:07 IST)
अपनी खूबसूरती के लिए महिलाएं क्‍या क्‍या नहीं करती हैं। लेकिन कई बार सुंदर दिखने के लिए किए गए हथकंडे खतरनाक साबित हो सकते हैं। हाल ही में ब्‍यूटी पॉर्लर गई एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही खतरनाक हो गया है, जिसके बाद इस तरह के ब्‍यूटी ट्रेंड पर सवाल उठने लगे हैं।

दरअसल, एक 28 साल की महिला को आइब्रो थ्रेडिंग कराने के बाद गंभीर स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा। महिला को थकान, मतली और आंखों में पीलापन जैसी शिकायतों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में पता चला कि उसका लिवर फेल हो चुका है।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ ये वीडियो : एमबीबीएस डॉक्टर अदितिज धमीजा ने सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के बारे में बताया है। वीडियो में बताई गई इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि महिला के लिवर फेल होने का कारण पार्लर में थ्रेडिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया गंदा धागा था। डॉ. धमीजा के अनुसार बार-बार इस्तेमाल किए गए धागे से त्वचा पर छोटे-छोटे कट लगे, जिसके जरिए हेपेटाइटिस बी या सी वायरस महिला के शरीर में प्रवेश कर गया। ये वायरस धीरे-धीरे लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे गंभीर स्थिति जैसे सिरोसिस या लिवर फेलियर हो सकता है।

बढ़ जाता है संक्रमण का खतरा : हालांकि, कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि थ्रेडिंग से सीधे तौर पर लिवर फेलियर नहीं होता, लेकिन अगर साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो हेपेटाइटिस जैसे खतरनाक संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ठाणे के जुपिटर अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन डायरेक्टर डॉ. अमित सराफ ने बताया कि हेपेटाइटिस बी और सी वायरस संक्रमित खून के जरिए फैलते हैं। अगर थ्रेडिंग के दौरान गंदे धागे, उपकरण या अस्वच्छ हाथों का उपयोग हो, तो त्वचा पर छोटे कट्स के माध्यम से वायरस शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।

क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिए:
नया धागा इस्तेमाल करें: हमेशा सुनिश्चित करें कि पार्लर में नया और डिस्पोजेबल धागा उपयोग हो।
हाइजीन का ध्यान: पार्लर स्टाफ के हाथ साफ हों या ग्लव्स पहने हों। थ्रेडिंग से पहले और बाद में त्वचा को अच्छी तरह सैनिटाइज करें।
लक्षणों पर नजर: अगर थ्रेडिंग के बाद थकान, पीलिया, या गहरे रंग का पेशाब जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।
हेपेटाइटिस बी का टीका: विशेषज्ञ हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाने की सलाह देते हैं, जो इस तरह के संक्रमण से बचाव में मददगार है।
साफ-सफाई और हाइजीन : डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि छोटी सी लापरवाही गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है। इसलिए, ब्यूटी पार्लर का चयन करते समय साफ-सफाई और हाइजीन के मानकों का विशेष ध्यान रखें।
डिस्क्लेमर: किसी भी स्वास्थ्य सलाह को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की राय जरूर लें।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सरकारी पैसों से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे नेहरू, सरदार पटेल ने उन्हें रोका, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा दावा

MP : विधानसभा में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, विभागों की समीक्षा के साथ मंत्रियों को बताई कार्ययोजना

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, 'कुत्ते' को लेकर मचे बवाल पर बोलीं रेणुका चौधरी, राहुल गांधी ने क्या कहा

काशी-तमिल संगमम में सुरक्षा घेरा तोड़कर CM योगी के मंच के करीब पहुंचा नशेड़ी, कमांडो ने धरदबोचा

इमरान जिंदा है, जेल में किया जा रहा है मेंटली टार्चर, बहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा

अगला लेख