Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (18:18 IST)
गुजरात एटीएस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे आरोपियों को एटीएस ने पकड़ा है। गिरफ्तार लोगों से विशेष पूछताछ की गई है। इस मामले में अभी भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक यह जासूस कोस्ट गार्ड की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा है। यह मामला देवभूमि द्वारका जिले में इसी तरह की एक और जासूसी घटना के बाद आया है, जिसमें महत्वपूर्ण समुद्री बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर जासूसी गतिविधियों के एक चिंताजनक पैटर्न को उजागर किया गया है।
ALSO READ: कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट
मीडिया खबरों के मुताबिक गुजरात एटीएस प्रमुख दीपेन भद्रन और उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर देवभूमि द्वारका में एक गुप्त अभियान चलाया और पाकिस्तानी जासूस को पकड़ लिया। देवभूमि द्वारका में रहने वाले दीपेश गोहिल नाम के शख्स को एटीएस ने पकड़ा है। 
 
शुरुआती जांच में पता चला कि दीपेश गोहिल पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी के लिए काम कर रहा था। दीपेश भारतीय जल सीमा में गश्त करने वाले तटरक्षक जहाजों की गतिविधि जानता था और इस गतिविधि की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेजता था।
 
पाकिस्तानी सेना या आईएसआई के संपर्क में था : गुजरात एटीएस ने कहा कि एक उप-निरीक्षक को सूचना मिली थी कि द्वारका जिले का निवासी दीपेश गोहिल कुछ समय से व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तानी सेना या आईएसआई एजेंटों के संपर्क में था। 
<

#WATCH | Ahmedabad: On the arrest of an individual in an espionage case, Gujarat ATS SP K. Siddharth says, "Gujarat ATS has registered an espionage case. An accused named Deepesh Gohel has been arrested. He worked near the Okha JT for the last three years. He welded the ships in… pic.twitter.com/PzAaha0bhs

— ANI (@ANI) November 29, 2024 >
टीम ने दबोचा : गुप्त सूचना मिलने पर एटीएस ने एक टीम बनाई, गोहिल को अपने अहमदाबाद कार्यालय में बुलाया और पूछताछ शुरू की।" जांच में पता चला कि तीन साल से ओखा जेट्टी पर कोस्ट गार्ड बोट रिपेयरमैन गोहेल 7 महीने पहले 'साहिमा' नाम की एक फेसबुक प्रोफाइल से जुड़ा था, जो कथित तौर पर पाकिस्तानी नौसेना के लिए काम करने का दावा करने वाली एक महिला की थी। विज्ञप्ति में कहा गया है, "'साहिमा' ने व्हाट्सएप पर भी गोहेल से संपर्क किया।" 
 
200 रुपए की लालच में दिए नाव के नंबर : गुजरात एटीएस के अनुसार, फेसबुक प्रोफाइल "साहिमा" ने कथित तौर पर दीपेश गोहेल को ओखा बंदरगाह पर तैनात कोस्ट गार्ड जहाजों के बारे में जानकारी देने के बदले में 200 का मासिक जमा करने का वादा किया था। पैसे के लालच में, गोहेल ने 'साहिमा' को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतिदिन ओखा जेट्टी पर नावों के नाम और नंबर दिए। 
 
एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि उसने भुगतान प्राप्त करने के लिए अपने दोस्तों के यूपीआई-लिंक्ड नंबर भी साझा किए। पिछले सात से आठ महीनों में, 'साहिमा' ने कथित तौर पर इन खातों में 42,000 रुपए ट्रांसफर किए।
जांच में आगे पता चला कि 'साहिमा' का व्हाट्सएप अकाउंट पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा था। अधिकारियों ने कहा, "परिणामस्वरूप, दीपेश गोहेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 और 148 के तहत भारतीय तटरक्षक बल की जानकारी पाकिस्तानी जासूसों के साथ साझा करने का मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
 
एक महीने पहले, गुजरात एटीएस को पोरबंदर निवासी के बारे में सूचना मिली थी कि वह कथित तौर पर पाकिस्तान की आईएसआई या सेना के संपर्क में है और संवेदनशील जानकारी लीक कर रहा है।  पूछताछ के दौरान, कोटिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोरबंदर तटरक्षक जेटी और भारतीय तटरक्षक नौकाओं के बारे में गोपनीय जानकारी साझा करने की बात कबूल की। ​​इनपुट एजेंसियां
Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

इंदौर नगर निगम के पूर्व सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह का निधन, हनीट्रैप कांड से आए थे चर्चाओं में

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- लेनी पड़ेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

अगला लेख