Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर...
नई दिल्ली , शनिवार, 15 नवंबर 2014 (11:25 IST)
नई दिल्ली। सरकार एक बार फिर एलपीजी सब्सिडी गैस कं‍पनियों को न देकर सीधे ग्राहकों के खाते में जमा करने जा रही है। योजना की शुरुआत आज से हो जाएगी।
सरकार पहले चरण में देश के 19 राज्यों के 54 जिलों में इस योजना को लागू करेगी। इस चरण में इससे 2.33 करोड़ ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी।
 
इसके तहत ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जाएगी, जबकि उसे गैस एजेंसी को गैस की पूरी कीमत अदा करनी होगी। राजग सरकार मई, 2015 तक इसे पूरे देश में लागू करने की मंशा रखती है।
 
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि संप्रग के कार्यकाल में जिन ग्राहकों को इस योजना के तहत शामिल किया गया था, उन्हें अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है। इन ग्राहकों के बैंक खाता, आधार नंबर और एलपीजी खाते को एक दूसरे के साथ जोड़ा जा चुका है।
 
वैसे अभी जिन ग्रहकों के पास आधार संख्या नहीं है उन्हें भी इस योजना के तहत शामिल किया गया है। इन ग्राहकों के बैंक खाते को एलपीजी ग्राहक नंबर से जोड़ा जाएगा। लेकिन जब इनके आधार कार्ड बन जाएंगे तब उसे भी संबंधित कर दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi