Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पनामा टैक्स लीक: अमिताभ का भी नाम, ऐश्वर्या ने छुपाई पहचान...

Advertiesment
हमें फॉलो करें panama tax paper leaks
पनामा सिटी , सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (14:22 IST)
पनामा स्थित कानूनी फर्म मोसेक फोंसेका के दस्तावेज लीक होने से टैक्स स्वर्ग में अपना धन छिपाने वाले नामचीन भारतीयों में बॉलीवुड के शहंशाह और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल है।
मोजेक फोंसेका (एमएफ) के दस्तावेजों के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके माता-पिता-भाई ने टैक्स छिपाने के लिए अपना धन टैक्स स्वर्ग देश पनामा में ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में लगाया और कम से कम तीन साल तक वे कंपनी का हिस्सा रहे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने यह खुलासा किया है।

 
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को चार कंपनियों का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, जिनमें से तीन बहामास में थीं। इन कंपनियों की आधिकारिक तौर पर कैपिटल 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच में थी, लेकिन ये कंपनिया उन शिप्स का कारोबार कर रही थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में थी। लिस्ट में ऐश्वर्या का भी नाम है। ऐश्वर्या को पहले एक कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर घोषित कर दिया गया।
 
पहचान छुपाने के लिए छोटा किया नाम : 18 जून 2005 को कंपनी में ऐश्वर्या का दर्जा शेयरहोल्डर का कर दिया गया। 5 जुलाई 2005 को एमएफ के एक स्टाफ को मिले एक निर्देश के अनुसार 'एक शेयरहोल्डर ने अपने नाम मिस ऐश्वर्या राय को पहचान छुपाने के लिए ए. राय करने की गुजारिश की है। इसे सभी निदेशकों और शेयरहोल्डरों की अनुमति प्राप्त है। रिकॉर्ड बताते हैं कि ऐश्वर्या ने अभिेषेक बच्चन से शादी करने के एक साल बाद यानी 2008 में यह कंपनी समाप्त कर दी।
 
कैसे हुआ खुलासा : पनामा स्थित कानूनी फर्म मोसेक फोंसेका के 1.10 करोड़ दस्तावेज लीक हो गए हैं। इनसे पता चला है कि वहां 500 से ज्यादा भारतीयों के खाते हैं। यही नहीं, दुनिया के 12 देशों के मौजूदा या पूर्व राष्ट्र प्रमुखों के नाम भी खातेदारों की सूची में हैं। सबसे बड़ा नाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का है।
 
मोसेक फोंसेका के 1977 से लेकर 2015 तक के दस्तावेज लीक हुए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वहां के खातों में जमा पैसा कालाधन है या नहीं? जांच की जा रही है कि क्या यह पैसा टैक्स से बचाने के लिए वहां जमा किया गया था?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi