मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद का निधन

Webdunia
गुरुवार, 24 सितम्बर 2015 (07:58 IST)
ऋषिकेश। पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि का बुधवार रात यहां निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

दयानन्द आश्रम के न्यासी स्वामी शांतात्मानन्द सरस्वती ने यहां बताया कि स्वामी दयानंद ने रात दस बजकर 18 मिनट पर शीशमझाडी स्थित दयानंद आश्रम में ही अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्हें नियमानुसार समाधि देने पर विचार चल रहा है।

मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के तत्काल बाद ट्विटर पर लिखा 'स्वामी दयानंद सरस्वती जी का निधन निजी क्षति है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।' प्रधानमंत्री ने कहा 'मेरी संवेदनाएं उन अनगिनत लोगों के साथ हैं जो दयानंद सरस्वती जी से प्रेरित थे। वह ज्ञान, आध्यात्मिकता और सेवाभाव का असीम भंडार थे।'

इससे पहले, स्वामी दयानंद की सेहत में लगातार आ रही गिरावट के बीच दिन में उन्हें जौलीग्रांट स्थित निजी हिमालयन अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष से यहां शीशमझाडी स्थित दयानंद आश्रम ले आया गया था।

पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे स्वामी गिरि को करीब दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था। गत 13 सितम्बर को हीमो डायलेसिस के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए स्वामी के स्वास्थ्य में इस दौरान उतार चढाव होता रहा।

गत 11 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने दयानंद आश्रम जाकर स्वामी दयानंद से मुलाकात की थी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

सरकार मौजूदा आरक्षण पर अडिग, कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण देकर इसे कमजोर किया : अमित शाह

मणिपुर में बिहार के 2 प्रवासी श्रमिकों की हत्या, इलाके में फिर फैला तनाव

मौजूदा आरक्षण बरकरार रखने, धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करने सहित PM मोदी ने लिए ये 11 संकल्प

BJP नेताओं का दावा- दादर हनुमान मंदिर को नहीं गिराया जाएगा, नोटिस पर लगाई रोक

Indigo के विमान की पाकिस्‍तान में आपात लैंडिंग