नाइजर में आतंकवादी हमला, अगवा भारतीय की पत्नी ने सरकार से मांगी मदद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 20 जुलाई 2025 (11:03 IST)
Indian abducted in Niger terrorist attack : पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर अपहृत किए गए भारतीय नागरिक की पत्नी ने उसकी रिहाई के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। अपहृत भारतीय जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले का निवासी है।
 
रामबन निवासी शीला देवी ने बताया कि उनके पति रंजीत सिंह एकीकृत विद्युत पारेषण एवं वितरण कंपनी ‘ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड’ में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से परिवार का रंजीत से संपर्क नहीं हो पाया है।
 
शीला देवी कहा कि हमने 15 जुलाई को व्हाट्सऐप के जरिए बात की थी और उसके बाद से मैं उनसे संपर्क नहीं कर पाई हूं। मैंने उनकी कंपनी के प्रबंधन को फोन किया और मुझे शुरुआत में बताया गया कि कार्यस्थल पर नेटवर्क की समस्या है। उन्हें अपने पति के अपहरण के बारे में अगले दिन उनके दोस्त से पता चला जबकि प्रबंधन का कहना था कि वह आतंकवादी हमले के बाद भागकर जंगल की ओर चले गए थे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे पति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने की कोई कोशिश नहीं की जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने कंपनी से संपर्क करने की कई बार कोशिश की लेकिन उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिला।
 
शीला देवी ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से रंजीत सिंह की रिहाई की कोशिश करने का अनुरोध करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे पति किस स्थिति में हैं। मुझे स्थानीय सरकार के प्रयासों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
 
उन्होंने रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें मदद का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव प्रयास करेंगे लेकिन मैं जानती हूं कि मुख्य काम हमारे विदेश मंत्रालय का है। अगर वह चाहे तो मेरे पति सुरक्षित घर आ सकते हैं।
 
 
नाइजर मीडिया के अनुसार,  देश की राजधानी नियामी से लगभग 130 किलोमीटर दूर डोसो में एक निर्माण स्थल की सुरक्षा कर रही सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

Sunday Read: सत्ता, सेक्स और साजिश – डोनाल्ड ट्रम्प और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की दोस्ती का काला अध्याय

नाइजर में आतंकवादी हमला, अगवा भारतीय की पत्नी ने सरकार से मांगी मदद

रमी खेलते दिखे महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, रोहित पवार ने वायरल किया वीडियो

शशि थरूर बोले, राष्ट्र सर्वप्रथम, पार्टियां देश को बेहतर बनाने का माध्यम

यूपी में बारिश ने ली 18 लोगों की जान, राजस्थान भी पानी पानी, क्या है अन्य राज्यों का हाल?

अगला लेख