गडकरी के घर पर जासूसी का मुद्दा नहीं छोड़ेगी कांग्रेस
नई दिल्ली , बुधवार, 13 अगस्त 2014 (00:06 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास की कथित जासूसी के मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं दिखती और उसने इस मामले पर भाजपा नेताओं के बयानों में ‘विसंगतियों’ का भी उल्लेख किया है।पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 24 घंटों में चार अलग अलग बयान सुने। एक बयान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर ने दिया, फिर सुब्रमण्यम स्वामी, राजनाथ सिंह और गडकरी के दो बयान आए।’’ उन्होंने कहा कि देश इस मामले पर संपूर्ण विवरण पाने का हकदार है और गृह मंत्री के उस बयान से काम नहीं चलेगा कि पीड़ित शिकायत नहीं कर रहा है।जासूसी के इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने संसद में सरकार को घेरा और कहा कि इससे राजग सरकार की विश्वसनीयता दांव पर है। (भाषा)