मां का दूध पिया है तो मैसेज प्रेस को दिखा देना...
, मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (19:59 IST)
नई दिल्ली। मां का दूध पिया है तो मेरे सारे मैसेज प्रेस को दिखा देना। ये धमकी भरे शब्द किसी गली मोहल्ले के टपोरी के नहीं हैं, बल्कि हरियाणा के मुख्य सचिव एससी चौधरी के हैं। चौधरी पर आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी ने आरोप लगाया है कि चौधरी ने उन्हें धमकी भरा मोबाइल मैसेज भेजा है। कासनी को यह मैसेज 28 जुलाई की सुबह मिला, जब उन्होंने सूचना आयुक्तों के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। इसमें लिखा है- प्लीज एंजॉय युअर न्यू स्टेटस ऑफ बीइंग ए सेलिब्रिटी, बट अगर अपनी मां का दूध पिया है तो मेरे सारे मैसेज प्रेस को दिखा देना।उल्लेखनीय है कि कासनी ने सोमवार को ही राज्य में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे। राज्य के मुख्यमंत्री भूपिंदरसिंह हुड्डा ने इन सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई थी। कासनी का कहना है कि वे इस मुद्दे को सही जगह और सही समय पर उठाएंगे।दूसरी ओर मुख्य सचिव ने धमकी-भरा मैसेज भेजने के आरोप से इनकार किया है। चौधरी का कहना है कि उन्होंने कासनी को बस इसलिए छेड़ा था कि वह मीडिया में छाए रहने की कोशिश कर रहे हैं।