Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिल्पा शेट्‍टी को कलमाड़ी के कहने पर हुआ भुगतान

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली अदालत
नई दिल्ली , गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (19:13 IST)
FILE
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कहा कि दो आरोपियों ने सुरेश कलमाड़ी के अंतिम लम्हों में की गई इच्छा को पूरा करने के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को पुणे में राष्ट्रमंडल युवा खेल 2008 के समापन समारोह में उनके परफॉर्मेंस के लिए 71.73 लाख रुपए का भुगतान किया। यह अदालत राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार मामलों की सुनवाई कर रही है।

आईपीसी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्‍त अध्यक्ष कलमाड़ी और अन्य के खिलाफ सुनवाई करने वाली अदालत ने कहा कि फरीदाबाद स्थित जैम इंटरनेशनल के प्रमोटर पीडी आर्य और एके मदान ने शिल्पा के परफॉर्मेंस के लिए मैसर्स विज क्रॉफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 71.73 लाख रुपए दिए।

सूत्रों ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दोनों आरोपी राष्ट्रमंडल युवा खेल 2008 से जुड़े रहे और उन्होंने कलमाड़ी के जोर देने पर शिल्पा के परफॉर्मेंस के लिए 30 अक्‍टूबर 2008 को विज क्रॉफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को चैक के जरिए 71,73,950 रुपए का भुगतान किया।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश रविंदर कौर ने कलमाड़ी के अलावा आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट, आर्य, मदान और अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और अपराधों के आरोप तय किए जिसमें अधिकतम सजा आजीवन कारावास है।

इन आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने गैरकानूनी तरीके से 2010 खेलों के लिए अधिक मूल्य पर स्विस टाइमिंग को टीआरएस प्रणाली अनुबंध देने के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किया था। सरकार को इससे 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi