Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑटो उद्योग नए उत्सर्जन मानकों के लिए तैयार

हमें फॉलो करें ऑटो उद्योग नए उत्सर्जन मानकों के लिए तैयार
नई दिल्ली , शनिवार, 9 जनवरी 2010 (20:09 IST)
सियाम ने कहा है कि यह क्षेत्र नए उत्सर्जन कटौती मानको बीएस चार और बीएस तीन को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

वाहनों के लिए उत्सर्जन कटौती के नए मानक इस वर्ष एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगे। सिआम ने कहा कि यदि पर्याप्त उत्पादन व आपूर्ति व्यवस्था की समस्याओं के कारण तेल विपणन कंपनियां इसके नए मानकों के अनुरूप वाहन ईंधन की बिक्री सुनिश्चित नहीं कर पातीं है तो उस स्थिति में सरकार को पूरे देश या फिर कुछ क्षेत्रों में नए मानकों को लागू करने का समय आगे बढ़ा देना चाहिए।

संगठन ने कहा कि उत्सर्जन कटौती के नए मानक बीएस चार देश के 11 बड़े शहरों में और बीएस तीन बाकी बचे शहरों में अप्रैल की एक तारीख से लागू हो जाएंगे। जहां तक गाड़ियों में कम ईंधन खपत की बात है तो ऐसे वाहनों पर बकायदा इसके सूचक लेबल लगाए जाने के बारे में ऑटो उद्योग सरकार के साथ बातचीत कर रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi