पुस्तक 'क्यू एंड ए' को लिखने वाले भारतीय राजनयिक विकास स्वरूप को अमेरिका भारत व्यापार परिषद अमेरिका में अगले हफ्ते सम्मानित करेगा। स्वरूप की इस पुस्तक पर स्लमडॉग मिलियनायर का फिल्मांकन किया गया था जिसने कई वर्ग में आस्कर पुरस्कार झटके हैं।
परिषद की 34 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस महीने की 16 तारीख को एक भव्य समारोह में स्वरूप को यह सम्मान दिया जाएगा।
परिषद के अध्यक्ष रोन सोमेर्स ने यह जानकारी दी।