-
सुमंत मिश्र
मकाऊ। 11 से 13 जून तक होने वाले वीडियोकॉन आईफा वीकएंड और आइडिया आईफा अवॉर्ड के लिए सितारों के आने का क्रम शुरू हो गया है। यहाँ के वेनेटिआ रिसोर्ट होटल में सितारों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।
इस 10वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में भाग लेने सबसे पहले अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या के साथ यहाँ पहुँचे। जो सितारे मकाऊ आ गए हैं, उनमें संजय खान, रमेश सिप्पी, किरन जुनेजा, अनिल कपूर, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी, रितेश देशमुख, रोनित रॉय, जाएद आदि शामिल हैं।
रिसोर्ट में लोक संगीत और नृत्य कर इन सितारों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, वहीं होटल के 100 से ज्यादा स्टाफ ने ताली बजाकर इन सितारों का स्वागत किया।