भाजपा पहली बार लड़ रही है सभी सीटों पर चुनाव

Webdunia
शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (19:10 IST)
FILE
जयपुर। राजस्थान में भाजपा आगामी 14वीं विधानसभा के चुनाव में पहली बार सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

वर्ष 1980 में अस्तित्व में आने के बाद उसी वर्ष 7वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने राज्य की कुल 200 विधानसभा सीटों में 123 सीटों पर प्रदेश में पहली बार चुनाव लड़ा और 32 सीटें हासिल कीं।

इसके बाद इसके अगले चुनाव में 198 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने अपनी सीटों में कमी करते हुए 117 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे और उसके 38 प्रत्याशी विधानसभा पहुंचे।

वर्ष 1990 में नौवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में उसने कुल 200 सीटों के लिए चुनाव में 128 प्रत्याशी खड़े कर 85 स्थानों पर विजय हासिल की और 55 सीट जीतने वाले जनता दल के साथ राज्य में पहली बार भैरोसिंह शेखावत के नेतृत्व में सत्ता में आई।

वर्ष 1993 10वीं विधानसभा में भाजपा ने तीन विधानसभा क्षेत्रों पर अपने प्रत्याशी खड़े नहीं करते हुए 197 सीटों पर चुनाव लड़ा तथा 96 पर विजय पाई और लगातार दूसरी बार सत्ता पर कब्जा किया। इसके बाद वर्ष 1998 में 11वीं विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 197 सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल 33 सीट जीत पाई जिससे उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा।

वर्ष 2003 में हुए चुनाव में भी भाजपा ने 197 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे और राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में पहली बार स्पष्ट बहुमत पाकर सत्ता में लौटी। इसके अगले चुनाव में भी उसने कुल 200 सीटों में से 193 पर ही अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे। गत चुनाव में भाजपा ने 78 सीटें हासिल कीं।

भाजपा ने गत विधानसभा चुनाव में भादरा, लूणकरणसर, डूंगरगढ़, नवलगढ़, तिजारा, कोटपुतली एवं बागीदौरा से अपना कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा लेकिन इस दफा पहली बार राज्य की 200 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।

उल्लेखनीय है कि 1 दिसंबर को राज्य की 199 सीटों पर चुनाव हो रहा है जबकि चुरु सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव 13 दिसंबर को कराए जाएंगे। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

सभी देखें

नवीनतम

Ladakh : भारतीय सेना ने किया 14300 फुट ऊंचाई पर शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण

4 जनवरी को किसान महापंचायत, 30 दिसंबर को पंजाब बंद, दबाव को लेकर क्या बोले डल्लेवाल

JNU छात्रावास में लगी आग, छात्रों ने प्रशासन पर लगाया यह आरोप

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

Weather Update : जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, राजमार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्री, कई लोगों ने वाहनों में गुजारी रात