दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान में सक्रिय
जयपुर , गुरुवार, 17 जुलाई 2014 (22:29 IST)
जयपुर। लम्बी प्रतीक्षा के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई।राज्य में आज सबसे अधिक वर्षा अंता और प्रतापगढ़ में सात सेंटीमीटर दर्ज की गई। भानाबाद और मारवाड़ जंक्शन में छह-छह सेंटीमीटर, झाडोल, कोटडा, बालेसर, बेगू, जयपुर एयरपोर्ट, नोखा, श्रीगंगानगर, सुमेरपुर, बाली, पचभद्रा, सिवाना, परबतसर में प्रत्येक में पांच-पांच सेंटीमीटर और अन्य स्थानों में चार से एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिमी इलाकों के कुछ हिस्सों में मानसून अभी सक्रिय नहीं हो सका है जिसके चलते गर्मी अभी भी बरकरार है। चूरू में अधिकतम तापमान 40.8, पिलानी 38.2, बीकानेर में 36.8, श्रीगंगानगर में 36.3 और बाड़मेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर में 33.4 से 32.2 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज की गई है।राजधानी जयपुर में दिन से हो रही रूक-रूककर बारिश से अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। (भाषा)