Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में मणिपुरी युवक की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें मणिपुरी युवक की हत्या
नई दिल्ली , मंगलवार, 22 जुलाई 2014 (11:56 IST)
FILE
नई दिल्ली। कोटला मुबारकपुर इलाके में रविवार देर रात मणिपुर के युवक आखा सलोनी (29) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सलोनी दिल्ली के एक कॉल सेंटर में एग्जीक्यूटिव था। वह मुनिरका में बहन जूली के साथ रहता था। सलोनी रविवार रात करीब एक बजे वसंत कुंज से ऑटो लेकर कोटला मुबारकपुर आया।

ऑटो में उसके दोस्त नागेंद्र शर्मा व डीह खिजरी भी थे। गुरुद्वारा रोड के टी-प्वाइंट पर तीनों ऑटो से उतरे। वे रोड के बीच में चल रहे थे। पीछे से सफेद रंग की वेरना कार आ रही थी, जिसमें पांच युवक सवार थे।

कार सवार युवकों ने सलोनी, नागेंद्र व डीह पर हमला कर दिया। मौका पाकर नागेंद्र व डीह भाग गए, लेकिन सलोनी घिर गया। हमलावरों ने सलोनी के गले पर तौलिये का फंदा डालकर जमीन पर गिराया और बुरी तरह पीटा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सलोनी को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों संजय बसोया, शक्ति बसोया उर्फ सैंकी और राजू उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने शराब पी रखी थी।

गौरतलब है कि इसी साल 29 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के 20 वर्षीय छात्र नीडो तानियम की लाजपत नगर में स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi