Biodata Maker

UP के 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 80 हजार लोग प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

अवनीश कुमार
रविवार, 3 अगस्त 2025 (22:07 IST)
Uttar Pradesh weather update News : उत्तर प्रदेश में मानसून बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर निरीक्षण करें और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
 
राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कुल 14 जिले वर्तमान में बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, जालौन, आगरा, मिर्जापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा, इटावा, औरैया, फतेहपुर तथा चित्रकूट शामिल हैं। इन जिलों के कई गांवों और नगरीय क्षेत्रों में पानी भर गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ALSO READ: Weather Update: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, उत्तरप्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर, जानें अन्य राज्यों का मौसम
अधिकारियों ने बताया कि अब तक राज्य में किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि की कोई सूचना नहीं है। राहत और बचाव कार्यों के लिए संबंधित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें सतत कार्य कर रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की व्यवस्था की गई है तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर लोगों का अस्थाई रूप से विस्थापन किया जा रहा है।
 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ से प्रभावित 14 जिलों में कुल लगभग 80,000 की आबादी पर प्रभाव पड़ा है। इन इलाकों में पेयजल, भोजन और चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।
ALSO READ: Weather Update: मध्यप्रदेश और राजस्थान में बाढ़ से हालात, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर निरीक्षण करें और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। वही राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर अग्रिम तैयारी भी की जा रही है। 
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 : दलीय स्थिति

LIVE: Bihar Election Result 2025 जीतनराम मांझी ने कहा- मुख्‍यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनेंगे

बिहार में लहर के बीच राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, अंता उपचुनाव में तीसरे नंबर पर

Election Updates: कौन बनेगा बिहार का 'बॉस', क्या टूट सकती है नीतीश कुमार की पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के 4 बड़े कारण, तेजस्वी को राहुल से दोस्ती करना पड़ा भारी

अगला लेख