Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Navale Bridge accident : पुणे में पुल पर बेकाबू ट्रक का तांडव, 25 गाड़ियां टकराईं, 9 लोगों की मौत, 5 जिंदा जले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pune

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पुणे , गुरुवार, 13 नवंबर 2025 (21:35 IST)
यहां भयानक दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से 20 से 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मीडिया खबरों के मुताबिक हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। ट्रक ड्राइवर समेत 9 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं।ट्रक सबसे पहले एक कार से टकराया। कार आगे जा रहे कंटेनर से भिड़ गई और उसमें आग लग गई। ट्रक भी जल गया। हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर भोरगांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से कंटेनर और ट्रक के बीच दब गई। 

मीडिया खबरों के मुताबिक तीनों वाहन एक ही दिशा में तेज गति से जा रहे थे। तभी अगले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही कार का चालक वाहन पर कंट्रोल नहीं रख सका। इससे कार सीधे अगले कंटेनर से जा टकराई। इसके बाद अगला कंटेनर भी कार से टकरा गया। इस टक्कर के बाद कुछ ही पलों में दोनों कंटेनरों में आग लग गई।
ALSO READ: Delhi Blast : कांग्रेस का सवाल, दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी हमला करार देने में क्यों हुई देरी, मोदी सरकार से की यह मांग
पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग दुर्घटना पर पुणे अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि शाम करीब 5.45-6.00 बजे के करीब हमारे फायर कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि नवले पुल के पास दुर्घटना हुई है और आगजनी की घटना हुई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक बड़ा ट्रक जो कटराज टनल से निकला था, वह अनियंत्रित होने की वजह से कई गाड़ियों से टकराया और आगे निकला। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधी जानकारी अब व्हाट्सएप पर