जयपुर में गुरुवार की रात बेहद दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक एंटी टेरेरिस्ट स्कव़ॉयड यानी एटीएस के एएसपी ने खुद को गोली मार ली। सुसाइड से पहले अफसर ने अपनी महिला दोस्त की हत्या भी कर दी।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एटीएस के एडिशनल एएसपी आशीष प्रभाकर ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जिस कार में प्रभाकर ने खुदकुशी की उसी कार में एक महिला का शव भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने पत्नी के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मुझे माफ कर देना। मैं गलत रास्ते पर चला गया था और यह लड़की मुझे ब्लैकमेल कर रही थी। उनके नजदीकी अधिकारियों के अनुसार प्रभाकर पारिवारिक समस्या के कारण तनाव में थे, हालांकि गुरुवार को वे सामान्य ढंग से कार्यालय आए थे और दिनभर काम करने के बाद करीब साढे पांच बजे ऑफिस से निकले थे। इसके बाद वे इस महिला मित्र के साथ घूमते रहे। रात करीब साढे आठ बजे उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि विधानी नामक स्थान पर निमार्णधीन बिल्डिंग गिर गई है। कुछ देर बाद साथी अधिकारी को फोन किया और कुछ देर बाद यह घटना हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस के सारे बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनकी पत्नी अपने पीहर में थी। उन्हें बुलाया गया और उन्हीं की मौजूदगी में गाड़ी का दरवाजा खोला गया। गाड़ी में उनका मोबाइल बज रहा था। एक ब्रीफकेस में कुछ कागज थे, शराब की एक बोतल और कोल्ड ड्रिंक भी थी।
गौरतलब है कि एसपी कुछ दिनों से परिवार से अलग रह रहे थे। आशीष प्रभाकर ने ही जयपुर के आईएसआईएस के नेटवर्क को तोड़ा था। इंडियन ऑयल के अफसर सिराजुद्दीन के नेटवर्क की जांच भी यही कर रहे थे।