लुधियाना। पंजाब में यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर भैणी साहिब में सतगुरु प्रताप सिंह अकादमी में नामधारी सम्प्रदाय प्रमुख सतगुरु ठाकुर उदय सिंह की माता चंद कौर को सोमवार सुबह 2 अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।
88 वर्षीय श्रीमती कौर को घायलावस्था में तत्काल यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। वे नामधारी सम्प्रदाय के पूर्व प्रमुख सतगुरु जगजीत सिंह की पत्नी हैं।
श्रीमती कौर अपने डाइवर के साथ जीप में सतगुरु प्रताप सिंह अकादमी जा रही थीं कि इसी दौरान मोटरसाइकल पर सवार 2 युवक आए और उन पर गोली चला दी जिसमें वे गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। (वार्ता)