इंदौर। आपसी रंजिश के चलते 4 बदमाशों ने 16 साल के किशोर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
रावजी बाजार पुलिस थाने के प्रभारी सीएस चडार ने बुधवार को बताया कि कटकटपुरा निवासी शशांक हार्डिया (16) मंगलवार को शाम अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी राहुल चौहान (24) और उसके 3 साथियों ने कथित तौर पर पहले उसके गले पर गोली मारी, फिर जमीन पर गिरते ही उस पर तलवार और चाकू से कई वार किए और फरार हो गए। हमले में शशांक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने आशंका जताई कि हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया। शशांक का जगजीवनराम नगर में रहने वाले युवक राहुल से विवाद चल रहा था। गणेशोत्सव के दौरान राहुल पोस्टर लगा रहा था, तभी शशांक और उसके साथी पोस्टर के ऊपर से निकल गए थे। इस बात को लेकर उनमें झगड़ा हुआ। इस पर शशांक और उसके साथियों ने उस वक्त राहुल को पीट दिया था।
उन्होंने बताया कि इस पर राहुल ने पुलिस थाने में शशांक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उस मामले में शशांक को जेल भेज दिया गया था और वह शुक्रवार को ही जमानत पर जेल से छूटा था।
पुलिस ने राहुल चौहान और उसके साथियों संजय चौहान, कान्हा और नितिन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। (भाषा)