नसबंदी ऑपरेशन नहीं, चूहानाशक ने ली महिलाओं की जान!

Webdunia
शनिवार, 15 नवंबर 2014 (07:45 IST)
बिलासपुर। एक चौंकाने वाले खुलासे के तहत राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जिंक फास्फाइड मिश्रित दवाएं उन 13 महिलाओं की मौत का कारण हो सकती हैं जिनका बिलासपुर जिले में नसबंदी का ऑपरेशन किया गया था। गौरतलब है कि जिंक फॉस्फाइड का इस्तेमाल चूहे मारने की दवा के तौर पर किया जाता है।
 
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने यहां अपोलो अस्पताल में प्रभावित महिलाओं को देखने के बाद कहा, 'प्रथम दृष्टया यह कहा जा सकता है कि महिलाओं की हालत जिंक फॉस्फाइड मिश्रित दवाएं खाने के बाद बिगड़ी। महिलाओं में जो लक्षण दिखाई पड़े हैं वो आम तौर पर जिंक फॉस्फाइड खाने के बाद दिखते हैं। जिंक फॉस्फाइड का इस्तेमाल आम तौर पर चूहे मारने की दवाओं में किया जाता है।'
 
पेंडारी और गौरेला शिविरों में प्रक्रिया के बाद महावर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार की जाने वाली सिप्रोसिन-500 टैबलेट महिलाओं को खाने के लिए दी गई थी।
 
रायपुर में कंपनी की निर्माण इकाई पर छापे के दौरान वहां चूहे मारने की दवाएं पाई गईं। चूहों को मारने के लिए आम तौर पर जिंक फॉस्फाइड का इस्तेमाल किया जाता है।
 
दवाओं के नमूने जांच के लिए कोलकाता, दिल्ली और नागपुर के लैब में भेजे गए हैं जबकि दवाएं खाने के बाद मरने वाली महिलाओं के विसरा नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, 'पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम इस ठीक-ठीक निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं कि किस वजह से मौत हुई।'
 
उन्होंने कहा कि महावर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार तकरीबन 43.34 लाख विभिन्न घटिया दवाओं की टैबलेट बरामद की गईं। इसमें एंटीबायोटिक और पेन किलर भी शामिल है। जब्त की गई दवाओं में सिप्रोसिन-500 की दो लाख टैबलेट भी शामिल है।
 
उन्होंने कहा, 'फिलहाल बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में 122 महिलाओं का इलाज चल रहा है जिसमें से 61 को अपोलो में भर्ती कराया गया है जबकि 37 को सीआईएमएस और 24 को जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।' (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

क्या पंजाब-हरियाणा के गेहूं से गंजे हुए बुलढाणा के लोग?

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनों का उचित क्रियान्वयन हो जरूरी

Parliament: बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से, पेश हो सकता है वक्फ विधेयक

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी

Samsung यूजर्स के लिए आई Good news, फोन चलाने का बदलेगा अंदाज