Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेताओं और आतंकवादियों के बीच संबंध के मामले में PDP नेता पर्रा के खिलाफ आरोप पत्र दायर

हमें फॉलो करें नेताओं और आतंकवादियों के बीच संबंध के मामले में PDP नेता पर्रा के खिलाफ आरोप पत्र दायर
, मंगलवार, 1 जून 2021 (19:09 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक नेताओं और आतंकवादी समूहों के बीच कथित संबंध से जुड़े मामले में पीडीपी नेता वहीद पर्रा के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी देते कहा कि जम्मू-कश्मीर सीआईडी की अपराध अन्वेषण (कश्मीर) विंग ने पर्रा के खिलाफ एक अदालत में 'कठोर गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम' की देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और शांति को खतरे में डालने से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र सक्षम अदालत के समक्ष दायर किया गया जिसने इस पर संज्ञान लिया था।

 
इस साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर सीआईडी की अपराध अन्वेषण (कश्मीर) विंग द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बादे से ही पर्रा न्यायिक हिरासत में है। अपराध अन्वेषण (कश्मीर) विंग का काम यूएपीए और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की जांच करना है। 
 
विंग ने पिछले साल 'विश्वसनीय और गुप्त सूत्रों' के आधार पर अज्ञात राजनीतिक नेताओं और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने कहा था कि राजनीतिक पदाधिकारी अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं। आरोप है कि इन नेताओं ने एक आपराधिक साजिश के तहत कई कारणों से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तान समर्थित विभिन्न आतंकवादी और अलगाववादी संगठनों के साथ गुप्त संबंध स्थापित किए थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 285 रुपए तेज, चांदी भी 952 रुपए चढ़ी