Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा में विरोध, 370 से छेड़छाड़ हुई तो उठा लेंगे बंदूक

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाजपा में विरोध, 370 से छेड़छाड़ हुई तो उठा लेंगे बंदूक

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में धारा 370 को हटाने का मुद्दा अब भाजपा के गले की फांस बन गया है। हालत यह है कि इस मुद्दे को घोषणा-पत्र में शामिल करने और फिर धारा 370 से छेड़छाड़ करने की कवायद पर भाजपा के कश्मीर से मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार ही विरोध में उठ खड़े हुए हैं। एक उम्मीदवार ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर धारा 370 से छेड़छाड़ हुई तो वे बंदूक उठा लेंगे।
जम्मू-कश्मीर में मिशन 44 को लेकर भाजपा के एजेंडे में धारा 370 शामिल है। मगर अब इस एजेंडे पर पार्टी में दो फाड़ होते दिख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव में पार्टी का चेहरा बन चुकीं डॉ. हिना बट ने इस पूरे मामले में एक विवादास्पद और चौंकाने वाला बयान देकर पार्टी को दुविधा में डाल दिया है। हिना बट ने कहा है कि अगर धारा 370 हटाया जाता है तो वह बंदूक भी उठा सकती हैं।
 
मीडिया से बातचीत के ने दौरान बट ने चौंकाने वाला बयान दिया है। बट ने कहा है कि अगर धारा 370 हटाया जाता है तो वह बंदूक भी उठा सकती हैं। उनका कहना है कि कश्मीर की पहचान के लिए धारा 370 का रहना जरूरी है, अगर ये धारा हटाया जाता है तो हमारी पहचान भी मिट जाएगी और यह हमें मंजूर नहीं है।
 
हिना का कहना है कि कश्मीर और यहां की अवाम की पहचान के लिए धारा 370 का रहना जरूरी है, अगर ये अनुच्छेद हटाया जाता है तो हमारी पहचान भी मिट जाएगी और यह हमें मंजूर नहीं है। आपको बता दें कि हिना बट श्रीनगर के अमीराकदल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। हिना का कहना है कि घाटी में कुछ लोग बिना बात के धारा 370 को लेकर विवाद पैदा करने में लगे हुए हैं।
 
बट ने कहा कि यहां कुछ लोग अकारण ही धारा 370 को लेकर विवाद पैदा करने पर तुले हुए हैं। बट ने कहा कि हमारी पार्टी के चुनाव घोषणा-पत्र में कब इसे हटाने का जिक्र हुआ है? मैंने तो ऐसा कोई घोषणा-पत्र नहीं देखा है। बट ने कहा कि भाजपा की कश्मीर में लगातार बढ़ रही लोकप्रियता से हमारे विरोधी हताश हो चुके हैं। वही लोग धारा 370 को लेकर हटाने के दावे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने तो ऐसा घोषणा-पत्र नहीं देखा और अगर किसी ने देखा है तो मेरे सामने लेकर आए।
 
हिना ने कहा कि भाजपा की कश्मीर में लगातार बढ़ रही लोकप्रियता से हमारे विरोधी बौखलाए हुए हैं। हिना का कहना है कि हम घाटी में मिशन 44 को अंजाम देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए धारा 370 की बात नहीं की जा रही है न ही उसके साथ छेड़छाड़ का कोई इरादा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व को भी पता है कि धारा 370 जम्मू कश्मीर के लिए बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि धारा 370 लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है अगर यह हटा तो मैं भाजपा छोड़ दूंगी। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाए जाने का वह खुलकर विरोध करेंगे। 
 
गौरतलब है कि थोड़े दिन पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्रसिंह ने कहा था कि भाजपा के चुनावी घोषणा-पत्र में धारा 370 को हटाए जाने का जिक्र किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi