कश्मीर में मुठभेड़, दो आतंकी मार गिराए

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर में दो आतंकी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। आतंकियों की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए तो सुरक्षाबलों की गोली से हिंसा पर उतारू भीड़ में से एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक की मौत हथगोले के हमले में हो गई है।
 
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि कुलगाम के चेनिगाम गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार शाम गांव में घेरा डाला और तलाशी अभियान चलाया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से मारे गए आतंकवादियों के शव के साथ हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर गोलीबारी की घटना फिर से शुरू हाने पर तीन सुरक्षा कर्मी और एक नागरिक घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आतंकवादियों के दो शव बरामद किए जाने के बाद फिर से शुरू हुई गोलीबारी में दो सैन्यकर्मी, सीआरपीएफ का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है।
 
इस मुठभेड़ के बाद चेनिगाम में सुरक्षाबलों के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन भी हुए। ये विरोध प्रदर्शन जब हिंसक हो उठे तो सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी। नतीजतन एक युवक की मौत हो गई। इस बीच उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में हुए विस्फोट में आज एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हंदवाड़ा के मवार इलाके में दोपहर के बाद विस्फोट हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है और प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह ग्रेनेड विस्फोट प्रतीत होता है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान विधानसभा में गतिरोध समाप्त, कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन रद्द

क्या पंजाब-हरियाणा के गेहूं से गंजे हुए बुलढाणा के लोग?

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनों का उचित क्रियान्वयन हो जरूरी

Parliament: बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से, पेश हो सकता है वक्फ विधेयक

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी