Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकवादियों ने की एनआईए अधिकारी की हत्या?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Murder of NIA officer
बिजनौर , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (14:13 IST)
बिजनौर। उत्तरप्रदेश पुलिस ने बिजनौर के स्यौहारा क्षेत्र में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अधिकारी तंजील अहमद की हत्या में आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका से इंकार नहीं किया है।
पठानकोट हमले की जांच कर रहे एनआईए अफसर की हत्या
 
अहमद पर शनिवार देर रात मोटरसाइकल सवार 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागकर उनकी हत्या कर दी थी। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार उनके शरीर पर गोलियों के 28 निशान हैं। इस घटना में उनकी पत्नी भी घायल हुई हैं। उन्हें 4 गोलियां लगी हैं।
 
पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने लखनऊ में बताया कि राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते के महानिरीक्षक असीम अरुण, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के महानिरीक्षक रामकुमार और एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि मामला बहुत ही संगीन है इसलिए इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। हो सकता है कि उनकी हत्या रंजिशन की गई हो लेकिन इसमें अभी आतंकवादी साजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi