Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रत्यूषा और राहुल में काफी प्रेम था : अरबाज खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pratyusha Banerjee
मुंबई , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (17:56 IST)
मुंबई। अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि टेलीविजन अभिनेत्री प्रत्यूषा बैनर्जी और उनके प्रेमी राहुल राज सिंह के बीच 'पॉवर कपल' कार्यक्रम के दौरान काफी प्रेम दिखा था। प्रत्यूषा ने 2 दिन पहले आत्महत्या कर ली और इस सिलसिले में राहुल से पूछताछ की गई है।
दोनों 'पॉवर कपल' कार्यक्रम में एक जोड़ी की तरह शामिल हुए थे। अरबाज इस कार्यक्रम के प्रस्तोता थे।
 
प्रत्यूषा को 'बालिका वधु' धारावाहिक से शोहरत मिली थी और वे 'झलक दिखला जा', 'बिग बॉस' एवं 'पॉवर कपल' जैसे कई रियलिटी शो में भी नजर आई थीं। 24 साल की अभिनेत्री का शव गत 1 अप्रैल को उसके घर में पाया गया। उसकी मौत की वजह आत्महत्या लग रही है।
 
प्रत्यूषा के कथित आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चला है लेकिन अभिनेत्री के राहुल के साथ संबंधों में कथित रूप से दिक्कतें आ रही थीं। राहुल एक टीवी निर्माता हैं। अरबाज ने कहा कि प्रत्यूषा और राहुल के संबंधों में उतार-चढ़ाव आए थे लेकिन दोनों में काफी प्यार दिखता था।
 
अभिनेता ने कहा कि वे बहुत जीवंत थीं। राहुल और प्रत्यूषा युवा थे और उनके संबंध नए थे इसलिए संबंधों में उतार-चढ़ाव दिखे थे, जो आप कार्यक्रम में देख सकते थे। उनमें काफी प्यार दिखता था।
 
उन्होंने कहा कि वह बहुत ही प्यारी लड़की थी और दोनों कार्यक्रम में काफी अच्छा कर रहे थे। वास्तव में पहले हफ्ते में दोनों शीर्ष पर थे। यह (घटना) बहुत ही दुखद है। शनिवार को अभिनेत्री की अंत्येष्टि की गई।
 
48 साल के अभिनेता और 'दबंग 2' फिल्म के निर्माता ने कहा कि वे प्रत्यूषा की मौत की खबर से दुखी हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। उनकी उम्र बहुत कम थी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि मुझे इसका कारण नहीं पता लेकिन यह एक दुखद खबर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi