मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले बुधवार को एक नया हमला बोलते हुए शिवसेना ने अपने पुराने सहयोगी को चेतावनी दी है कि यदि वह (भाजपा) ‘राज्य के राजकोष को चूहे की तरह कुतर जाने वाली’ राकांपा का समर्थन ले लेती है तो यह लोगों के जनादेश का अपमान करना होगा।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है कि (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र) फडणवीस ने एक बार कहा था कि वे लोगों के लिए सरकार चलाना चाहते हैं, लेकिन आप ऐसे दल का समर्थन लेकर सरकार चलाने की योजना कैसे बना सकते हैं जिसे राज्य के लोगों ने ही नकार दिया है। क्या आप सरकारी खजाने को चूहे की तरह कुतर जाने वाले दल के समर्थन से विश्वास मत जीतेंगे?
अपने पूर्व सहयोगी (भाजपा) पर व्यंग्य कसते हुए शिवसेना ने कहा कि भाजपा विश्वास मत के दौरान अपना चेहरा बचाने के लिए शिवसेना का समर्थन लेने को राजी है, लेकिन राज्य सरकार में शिवसेना की भूमिका के बारे में बातचीत को आगे ले जाने में यह टस से मस नहीं हो रही है। (भाषा)