ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को सेना में भर्ती के लिए आए लगभग 4 दर्जन से अधिक छात्र भगदड़ के कारण घायल हो गए। इस घटना के विरोध में आए हजारों छात्रों ने वहां रखे वाहनों में आग लगाने के साथ ही पथराव कर दिया और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती।
यहां एक बड़े मैदान में सुबह सेना में भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए आए छात्रों का परीक्षा आयोजकों से किसी बात को लेकर बहस के चलते छात्रों में हंगामे और भगदड़ की स्थिति बन गई। प्रारंभिक सूचना में चार दर्जन से अधिक छात्र भगदड़ के कारण घायल हो गए हैं।
इसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच संघर्ष की स्थिति भी बनी। हिंसा पर उतारू छात्रों ने वहां रखे कई वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया। पुलिस बल ने भी मौके पर पहुंच कर लाठीचार्ज किया और फलस्वरूप गैस का सहारा लेना पड़ा। घटना के कुछ घंटों पर स्थिति पर काबू पा लिया गया। (वार्ता)