हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने नई दिल्ली से अपहृत एक किशोरी को रविवार देर शाम मुक्त करा लिया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि दिल्ली पुलिस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के डीह कुबौली गांव में छापेमारी कर नई दिल्ली के पटेल नगर थाना क्षेत्र के बलजीत नगर से अपहृत 16 वर्षीय किशोरी को मुक्त करा लिया।
पुलिस के अनुसार पिछले 18 मार्च को आरोपी रतन कुमार ने किशोरी का अपहरण कर लिया था। इस सिलसिले में किशोरी के पिता ने रतन कुमार के खिलाफ पटेल नगर थाना में अपहरण का एक मामला दर्ज कराया था।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी युवक फरार हो गया। दिल्ली पुलिस लड़की को लेकर सोमवार को रवाना हो गई। दिल्ली पुलिस के साथ किशोरी के माता-पिता भी आए हुए थे। (वार्ता)