Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऊंचाई दो फुट, उम्मीदें आसमान पर...

हमें फॉलो करें ऊंचाई दो फुट, उम्मीदें आसमान पर...
उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जहां 6230 सीटों के लिए नामांकन का कार्य जारी है। वहीं, तहबरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन के लिए उत्साहित प्रत्याशियों के बीच एक प्रत्याशी कुछ अलग दिख रहा था और वह थे 36 वर्षीय दो फुट के मटरू राम।
 
ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने वाले मटरू राम लोगों के सामने भविष्य में विकास की मिसाल पेश करने का दावा कर रहे थे। खिड़की पर नामांकन पत्र जमा करने के लिए खड़े विकास खंड तहबरपुर के खासबेगपुर गांव निवासी मटरू राम ने बताया कि वे हाईस्कूल उत्तीर्ण हैं। मां-बाप की इकलौती संतान होने के साथ इनकी एक लड़की और दो पुत्र भी हैं।
 
उन्होंने कहा कि वे पिता के साथ खेती में हाथ बंटाते थे, लेकिन अब ग्राम पंचायत सदस्य बनकर गांव के विकास के लिए संघर्ष करेंगे। प्रधानी का चुनाव लड़ने के बाबत उन्होंने कहा कि अगर गांव की जनता ने हमें अगर आशीर्वाद दिया तो ग्राम प्रधान भी बनूंगा और गांव का चतुर्दिक विकास करना ही मेरा सपना है।
 
ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र भरने के बाद सभी की निगाहें दो फुट के मटरू पर टिकी थी। आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन कार्य का पहला दिन था, जिसमें 5 ब्लॉकों के ग्राम प्रधानी के कुल 475 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 5755 पदों पर प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पद दाखिल कर रहे हैं।
 
21 और 22 को नामांकन पत्रो की जांच और 23 को नाम वापसी और प्रतीक आवंटन होगा। इसको लेकर जिले के 5 ब्लॉकों पर सुबह से ही नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ देर शाम तक लगी रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi