sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड का निवेश उत्सव एक्स पर पहले नंबर हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया यूसर्ज ने CM धामी को बताया कुशल प्रशासक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttarakhand
देहरादून , रविवार, 20 जुलाई 2025 (17:59 IST)
उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रुपए के निवेश से जुड़े प्रारंभिक कार्य पूरे होने पर रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) में ‘निवेश उत्सव’ मनाया गया तो सोशल मीडिया पर इसकी धूम मच गयी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर दिन भर देशभर में पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा।
 
आम नागरिकों के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों और निवेशकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
कई सोशल मीडिया यूज़र ने  धामी को ‘कुशल प्रशासक’ बताते हुए लिखा कि उत्तराखंड में इतने बड़े पैमाने पर निवेश से जुड़े प्रांरभिक कार्य पूरे होना संभव हो सका है, तो इसका श्रेय उनके निर्णायक नेतृत्व, पारदर्शी कार्यशैली और विकास के प्रति प्रतिबद्ध दृष्टिकोण को जाता है। कई प्रतिक्रियाओं में यह भी कहा गया कि  धामी के दूरदर्शिता के कारण ही आज उत्तराखंड निवेश, नवाचार और नौकरियों का केंद्र बनता जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) के दौरान तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश करार किये गये थे। उस समय मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्तिगत रूप से देश और विदेश के निवेशकों से संवाद किया, रोड शो किये और उत्तराखंड को निवेश के अनुकूल राज्य के रूप में प्रस्तुत किया। उन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है।
 
उल्लेखनीय है कि इस निवेश से प्रदेश में 81,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। यह पहली बार है जब प्रदेश में किये गये निवेश करारों का 33 प्रतिशत से अधिक हिस्सा धरातल पर उतरने में सफल हुआ है। इससे उत्तराखंड देश के निवेश मानचित्र पर एक भरोसेमंद और सक्रिय राज्य के रूप में उभरा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रांची को मिलेगी विकास की सौगात, हेमंत सोरेन ने दी दो फ्लाईओवर और सड़क को मंजूरी