Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केदारनाथ यात्रा 29 जुलाई तक के लिए स्थगित

Advertiesment
हमें फॉलो करें केदारनाथ तीर्थयात्रा
देहरादून , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (00:28 IST)
FILE
देहरादून। खराब मौसम के कारण करीब 10 दिनों से बंद पड़ी केदारनाथ तीर्थयात्रा आज खुलने के चंद घंटों बाद फिर 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई।

रूद्रप्रयाग की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने बताया कि लगभग 10 दिनों के बाद आज शुरू हुई केदारनाथ यात्रा को अगले 48 घंटों में क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी के मददेनजर आगामी 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन भास्करानंद का पत्र मिलने के बाद रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा रोक दी।

इससे पहले, दिन में रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी राघव लंगर ने बताया था कि केदारनाथ यात्रा आज से शुरू कर दी गई है और पहले दिन करीब 55 श्रद्घालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए।

गत 17 जुलाई को मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के मददेनजर केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया था । तब से लेकर यात्रा खराब मौसम और उसके कारण जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से मार्गों के खराब हो जाने के कारण स्थगित ही चल रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अन्य तीनों धामों, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा फिलहाल चल रही है। हालांकि बीच-बीच में सड़कों पर भूस्खलन का मलबा आ जाने की वजह से यातायात बाधित हो रहा है लेकिन उसे साफ कर फिर से वाहनों का आवागमन शुरू किया जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi