जेलर पर कैदी को जलाने का आरोप

Webdunia
रविवार, 27 जुलाई 2014 (18:05 IST)
FILE
नवादा। बिहार के नवादा जिला मंडल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी को गंभीर रूप से झुलसी हालत में नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

कैदी रूपेश पासवान ने जेलर पर आरोप लगाया है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसे (कैदी को) जलाने की कोशिश की।

उधर नवादा के जिलाधिकारी ललन ने बताया कि उक्त जेल प्रशासन ने उन्हें सूचित किया है कि वहां बंद रूपेश पासवान (40) नामक एक कैदी ने रविवार को स्वयं को आग लगाकर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया।

ललन ने बताया कि उक्त जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित साम्रगी के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने के विरोध में कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि रूपेश पासवान के आरोप पर वे तत्काल टिप्पणी की स्थिति में नहीं है, क्योंकि उनकी पहली प्राथमिकता उसकी जान बचाना है।

इस बीच इस मामले की जांच के लिए नवादा रवाना हुए कारा उपमहानिरीक्षक (प्रशासन) उमाकांत शरण ने बताया कि मामले की जांच के बाद इस बारे में कुछ बता पाएंगे।

लगभग 80 प्रतिशत तक झुलस चुके रूपेश पासवान कई आपराधिक मामलों में गत 4 वर्षों से उक्त जेल में बंद है। उसने आरोप लगाया है कि नवादा मंडल कारा के जेलर लाल बाबू सिंह ने अपने अन्य काराकर्मियों के सहयोग से उस पर केरोसीन तेल छिड़ककर आग लगा दी जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।

रूपेश को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार