Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुरुषोत्तम मास में किस दिन करें कौन-सा दान

पुरुषोत्तम मास में किन चीजों के करें दान

Advertiesment
हमें फॉलो करें अधिक मास
FILE

पुरुषोत्तम मास में भगवान विष्णु के पूजन के साथ-साथ ही कथा श्रवण का महत्व है। इस माहात्म्य को शुभ फलदायी बनाने हेतु मनुष्य को पुरुषोत्तम मास में अपना आचरण अति पवित्र व अच्छे चरित्र को उजागर करने वाला सद्व्यवहार करना चाहिए।

पुरुषोत्तम मास में दिए जाने वाले दान-धर्म बड़ा महत्व है। इस माह में तिथि अनुसार दान करने से मानव को कई गुणा अधिक फल प्राप्त होता है।

पुरुषोत्तम मास में किन चीजों के करें दान

* प्रतिपदा के दिन घी चांदी के पात्र में रखकर दान करें।

* द्वितीया के दिन कांसे के पात्र में सोना दान करें।

webdunia
FILE
* तृतीया के दिन चना या चने की दाल का दान करें।

* चतुर्थी के दिन खारक का दान करना लाभदायी होता है।

* पंचमी के दिन गुड एवं तुवर की दाल दान में दें।

* षष्टी के दिन अष्ट गंध का दान करें।

* सप्तमी-अष्टमी के दिन रक्त चंदन का दान करना उचित होता है।

* नवमी के दिन केसर का दान करें।

* दशमी के दिन कस्तुरी का दान दें।

* एकादशी के दिन गोरोचन या गौलोचन का दान करें।

* द्वादशी के दिन शंख का दान फलदाई है।

* त्रयोदशी के दिन घंटाल या घंटी का दान करें।

* चतुर्दशी के दिन मोती या मोती की माला दान में दें।

* पूर्णिमा के दिन माणिक तथा रत्नों का दान करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi