Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कम अभ्यास के कारण हारी:सानिया

हमें फॉलो करें कम अभ्यास के कारण हारी:सानिया
पेरिस (भाषा) , बुधवार, 27 मई 2009 (16:51 IST)
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने आज यहां फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ही शिकस्त के लिए चोट के कारण अभ्यास की कमी को जिम्मेदार ठहराया।

कलाई में चोट के कारण 2008 में अधिकांश समय कोर्ट से दूर रहने वाली दुनिया की 95वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी वर्षा से बाधित पहले दौर के मुकाबले में कजाकिस्तान की गैलिना वोस्कोबोएवा से 6-4, 7-6 से हार गई।

उन्होंने कहा मैड्रिड ओपन के बाद मेरी कलाई में दोबारा चोट लग गई थी, जिसके कारण मैं अधिक मैच अभ्यास नहीं कर पाई और स्वदेश में मुझे इसका उपचार कराना पड़ा। क्ले मेरी पसंदीदा सतह भी नहीं है।

सानिया ने कहा कि यह मुश्किल हालात थे। कोर्ट में उतरना और बाहर जाना आसान नहीं था। हवा भी काफी चल रही थी, लेकिन मैं वोस्कोबा एवा से श्रेय नहीं लेना चाहती। वह काफी अच्छा खेली, काफी अच्छी सर्विस की और मुझे लगता है कि इससे ही अंतर पैदा हुआ।

सानिया अपने प्रशंसकों के लिए भी दु:खी हैं। उन्होंने कहा यहां काफी अच्छा समर्थन मिला क्योंकि यहां काफी भारतीय समर्थक हैं, लेकिन यहां काफी दबाव भी था। वे मुझे सभी मैच जीतने की उम्मीद करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अब मैं इसकी आदी हो गई हूँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi