Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तीन मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में

हमें फॉलो करें तीन मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में
नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 26 मई 2009 (19:09 IST)
भारतीय मुक्केबाजों का विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा, जब तीन मुक्केबाजों ने आर्मेनिया के येरेवान में चल रही प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पिनवेट (46 किग्रा) वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में संदीप के ताबड़तोड़ मुक्कों के आगे लिथुआनिया के केस्तुतिस पुकास बेबस दिखे, जिसके बाद दूसरे राउंड में ही रैफरी को यह मुकाबला रोकने को मजबूर होना पड़ा।

अगले दौर में संदीप बेलारूस के एलियाकसेई से भिड़ेंगे, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हंगरी के जोल्टन जेरेट्स को 11-1 से हराया।

गौरव बिधूड़ी (48 किग्रा) ने आसान मुकाबले में पोएर्टो रिको के फ्रेडी ओरटिज को 7-2 से हराया। वे अगले दौर में कजाखस्तान के बगदात उदेदायेव से भिड़ेंगे, जिन्होंने यूनान के एलेक्सेंद्रास सनिकिदिस को नाकआउट किया।

भारत के नमित बहादुर ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्लाई वेट (50 किग्रा) वर्ग में इसराइल के विक्टर बराक को हराया। नमित ने 1-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5-3 से जीत दर्ज की।

नमित अगले दौर में तुर्की के बुलुत हेकिर से भिड़ेंगे, जिन्होंने बुल्गारिया के ओरहान यूसेइनोव को 25-3 से रौंद दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi