Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिजीत गुप्ता ने ईरानी ग्रैंडमास्टर से ड्रॉ खेला

हमें फॉलो करें अभिजीत गुप्ता ने ईरानी ग्रैंडमास्टर से ड्रॉ खेला
दुबई , गुरुवार, 9 अप्रैल 2015 (19:10 IST)
दुबई। भारतीय ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता को मौके गंवाने के कारण दुबई अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में आज यहां ईरान के ग्रैंडमास्टर इडानी पोया से ड्रॉ खेलना पड़ा। 
सफेद मोहरों से खेलते हुए गुप्ता मिडिल गेम में अच्छी स्थिति में दिख रहे थे। यहां तक उनके पास जीत दर्ज करने का एक अच्छा मौका भी था लेकिन वह चूक गए। इसके बाद पूर्व अंडर-18 विश्व चैंपियन इडानी ने गुप्ता को कोई मौका नहीं दिया। 
 
एलएन राम अरविंद ने रूस के ग्रैंडमास्टर सर्गेई बेशुकोव को हराकर उलटफेर किया। अन्य भारतीयों में ग्रैंडमास्टर अरुण प्रसाद, आईएम एस विजयलक्ष्मी, समीर कठमाले और अनिरुद्ध देशपांडे ने भी जीत दर्ज की, लेकिन भारत के अन्य खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। 
 
ग्रैंडमास्टर सहज ग्रोवर भी मिडिल गेम में मौकों का फायदा नहीं उठा पाए और रूस के व्लादीमीर फेडोसीव से हार गए। बेलारूस के सर्गेई झिलाकोवा ने भी फेडोसीव की तरह अपने सफेद मोहरों का पूरा फायदा उठाकर भारतीय ग्रैंडमास्टर मुरली कार्तिकेयन को पराजित किया। 
 
अभिषेक केलकर और एन आर विग्नेश भी क्रमश: हंगरी के पेप गाबोर और जार्जिया के मिखाइल मैकडिशविली से हार गए। अपने दूसरे ग्रैंडमास्टर नार्म की तलाश में जुटे सागर शह को भी स्वीडन के निल्स ग्रैंडलियस से हार का सामना करना पड़ा। 
 
अब जबकि इस 50 हजार डॉलर इनामी में छह दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं तब इंग्लैंड के शीर्ष वरीयता प्रापत डेविड होवेल सहित 12 खिलाड़ी संयुक्त बढ़त पर हैं। इन सभी के तीन-तीन अंक हैं। इनमें कोई भारतीय नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi