Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नडाल और सफीना अगले दौर में

हमें फॉलो करें नडाल और सफीना अगले दौर में
पेरिस (भाषा) , मंगलवार, 26 मई 2009 (10:52 IST)
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोमवार को यहाँ पहले दौर मे ब्राजील के मार्कोस डेनियल को 7-5, 6-4, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन के पुरुष वर्ग में लगातार सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

नडाल ने रोलाँ गैरो पर लगातार 29वाँ मैच जीतकर ब्योनबोर्ग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1978-81 के बीच लगातार 28 जीत दर्ज की थी। डेनियल ने तीन बार नडाल की सर्विस तोड़ी, लेकिन स्पेनी खिलाड़ी ने रोलाँ गैरो की लाल बजरी पर अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार पाँच फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने के अपने अभियान को आगे बढ़ाया।

नडाल ने मैच के बाद कहा कि आप जब भी शुरुआत करते हो तो नर्वस होते हो। मैं इस जीत और दूसरे दौर में पहुँचकर काफी खुश हूँ।

महिला वर्ग में शीर्ष वरीय दिनारा सफीना और तीसरे नंबर की वीनस विलियम्स ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। सफीना ने ब्रिटेन की अन्ने कोथावोंग को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-0 से हराया।

अभी तक एक भी ग्रैंडस्लैम नहीं जीत सकी साफिना पिछले साल रोलाँ गैरो पर फाइनल में हार गई थीं। वहीं दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अमेली मोरेस्मो पहले ही दौर में अन्ना लीना ग्रोएनफेल्ड के हाथों उलटफेर का शिकार हो गईं। उन्हें 4-6, 3-6 से पराजय का सामना करना पड़ा।

जापान की 33 वर्षीय अई सुगियामा को फ्रांस की अरावाने रेजाइ ने 6-3, 6-2 से हरा दिया। सुगियामा 15वीं बार फ्रेंच ओपन खेल रही थीं।

गत चैम्पियन अन्ना इवानोविच भी दूसरे दौर में पहुँच गईं। इवानोविच ने इटली की सारा ईरानी को कड़े मुकाबले में 7-6, 6-3 से मात दी।

पुरुष वर्ग में 10वें वरीय निकोलेई देवीदेंको ने ऑस्ट्रिया के स्टीफन कूबेक को 6-2, 6-1, 6-4, बारहवें वरीय चिली के फर्नांडो गोंजालेज ने चेक गणराज्य के जिरी वानेक को 6-3, 6-2, 6-3 और स्वीडन के 23वें वरीय रोबिन सोडरलिंग ने अमेरिका के केविन किम को 7-6, 7-6, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

वीनस ने दूसरे सेट के लचर प्रदर्शन से उबरते हुए पहले दौर में बेथानी माटेक सैंड्स को 6-1, 4-6, 6-2 से बाहर का रास्ता दिखाया। वीनस की शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने मैच के पहले पाँच गेम जीतकर पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे में वे लय कायम नहीं रख पाईं। इस अमेरिकी ने हालाँकि तीसरे सेट में वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

वीनस कभी फ्रेंच ओपन खिताब नहीं जीत पाई हैं, लेकिन वे 2002 में फाइनल में पहुँचने में सफल रही थीं, जब उन्हें अपनी बहन सेरेना के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर वीनस ने रोलाँ गैरो पर 36 जीत दर्ज की है, जो टूर्नामेंट के महिला ड्रॉ में सर्वाधिक है। उन्हें 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

चीन की 15वीं वरीय झेंग झेई स्पेन की 22वें नंबर की कार्लो सुवारेज नवारो और हंगरी की 29वीं वरीय आग्नेज सजावे ने भी महिला वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि 23वीं वरीय एलीसा क्लेबानोवा को स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोक ने 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर उलटफेर किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi