चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज एल्बी मोर्कल ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग के ओवर में रन बनाना वाकई सुकून वाला रहा और यही रन हमारी टीम के जीत के लिए मददगार भी साबित हुआ।
मोर्कल ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग में डेयरडेविल्स पर जीत के बाद यहाँ कहा कि सहवाग भी दूसरे गेंदबाजों पर खूब रन बटोरते हैं और हमने भी उनके एक ओवर में 23 रन बटोरे। इसमें बड़ा मजा आया।
यह पूछने पर कि अंतिम ओवर में 15 रन बनाना कितना कठिन था? मोर्कल ने कहा अगर छह गेंद में 15 रन बनाना हो तो जीत के मौके तो रहते ही हैं। वैसे भी 20वाँ ओवर एक स्पिनर फेंक रहा था और बल्लेबाज मनप्रीत गोनी थे।
उन्होंने कहा कि गोनी ने पिछले मैच में दो छक्के लगाए थे और हमें उन पर विश्वास था कि वे यहाँ भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ और गोनी आखिरी गेंद पर जीत दिलाकर हमारे विश्वास पर खरे उतरे। मोर्कल ने साथ ही पहले विकेट के लिए विद्युत शिवरामाकृष्णन और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच 62 रन की साझेदारी को भी महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि पहले विकेट की साझेदारी हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। विकेट अच्छी थी और बाद में रन बनते चले गए। हमारे सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। महेन्द्रसिंह धोनी को मैन आफ द मैच देने के सवाल पर मोर्कल ने कहा कि वे एक महान खिलाड़ी हैं और उनकी क्षमता पर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।
डेयरडेविल्स के गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ के लिए किसी योजना बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा नहीं मैग्राथ के लिए हमने कोई योजना नहीं बनाई थी। वे महान गेंदबाज हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका।